Business ideas – छोटी सी दुकान और 50000 के माल से 2 लाख महीने की कमाई
Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यह बिजनेस आइडिया उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जो क्रिएटिव हैं या फिर किसी क्रिएटिव को कॉपी कर सकते हैं। कोई डिग्री डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। बाजार में डिस्प्ले के लिए एक छोटी सी दुकान चाहिए। ₹50000 का माल काफी है। ₹200000 महीने की कमाई बड़े आराम से हो सकती है।
Best business opportunity ideas for beginners
जमाना बदल गया है। लोगों को आप कस्टमाइज चीज चाहिए, और यदि फैशन या डिजाइनिंग की बात हो तो यूनिक भी चाहिए। RaG – Resin art Gallery लोगों की इस डिमांड को पूरा करती है। कृपया अपने मार्केट में चेक कीजिए। क्या कोई Resin art Gallery है। यदि है तो प्रतियोगिता का स्तर क्या होगा और यदि नहीं है तो यह बात आपके लिए अपॉर्चुनिटी है। Resin art Gallery शुरू कर दीजिए। सीखने के लिए किसी ट्रेनिंग सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट पर बहुत सारे ट्यूटोरियल मौजूद है। बहुत आसान है और कोई भी कर सकता है। अर्थात बच्चा भी कर सकता है। आपकी क्रिएटिविटी को रूट पर लाने के लिए हम आपको एक छोटी सी लिस्ट दे रहे हैं। इसके आधार पर आप समझ जाएंगे कि आपको क्या करना है।
RaG products list
Jewelry – कलरफुल ज्वेलरी के लिए रेजिन एक मोस्ट पॉपुलर मटेरियल है। इसका उपयोग करके आप बेहद खूबसूरत pendants, earrings, and bracelets बना सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह कि हर प्रोडक्ट अपने आप में यूनिक होगा। उसकी कोई सेकंड कॉपी नहीं होगी।
Coasters – रेजिन का उपयोग करके बेहद आकर्षक Coasters बना सकते हैं। कुछ लोगों के पास बहुमूल्य Coasters होते हैं जो किसी कारण से डैमेज हो जाते हैं। रेजिन की मदद से उन्हें बेहद आकर्षक तरीके से फिर से उपयोग के लायक बनाया जा सकता है।
Keychains – रेजिन से बनाई गई चाबी के गुच्छे बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। एकदम नया ट्रेंड है क्योंकि हर चाबी का गुच्छा अपने आप में यूनिक होता है, उसकी कोई सेकंड कॉपी नहीं होती।
Artwork – रेजिन का उपयोग करके कई प्रकार के कलात्मक काम किए जाते हैं। abstract paintings or mixed media pieces सबसे ज्यादा प्रचलन में है।
Furniture – रेजिन का फर्नीचर unique and stylish होता है। tables, chairs, and shelves सबसे ज्यादा प्रचलन में है। मार्केट में इनकी काफी हाई डिमांड है।
Phone cases – Resin phone cases बेहद स्टाइलिश और काफी लंबे समय तक चलने वाले प्रोडक्ट हैं। यह किसी के भी फोन को एकदम नया लुक दे देते हैं।
Magnets – Resin magnets काफी मजेदार होते हैं और मेहमानों को आकर्षित करते हैं। यदि इसमें आपके फोटो लगे होंगे तो यह और भी ज्यादा यूनिक हो जाते हैं।
Pet collars and tags – सोसाइटी में कुछ लोगों को वन्य प्राणियों से काफी प्यार होता है। उनके पास कुछ खास किस्म के पालतू जानवर होते हैं जिनकी देखभाल पर वह काफी पैसा खर्च करते हैं। Resin से बनाई गई Pet collars and tags उनको सचमुच खूबसूरत बना देते हैं। ऐसा लगता है जैसे उन्होंने कोई आभूषण पहन लिया है।
Candleholders – Resin candleholders अद्वितीय प्रोडक्ट है। जिन लोगों को कैंडल्स के बारे में समझ है वह लोग रेजिन से बना हुआ कैंडल होल्डर कभी मना ही नहीं कर सकते।
Ornaments – Resin ornaments किसी भी त्यौहार को स्पेशल बना देगा। फिर चाहे वह त्यौहार क्रिसमस हो या दीपावली। या फिर कोई भी इवेंट हो Resin ornaments एकदम अलग फील देते हैं।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी लड़के लड़कियों के लिए कमाई का यह बहुत ही आसान और मजेदार तरीका है। आपके पास समय नहीं है इसलिए दुकान खोलने की जरूरत भी नहीं है। अपने स्टडी रूम में बचे हुए टाइम में प्रोडक्ट बनाया और वीकेंड में, या फिर महीने में एक बार अथवा फेस्टिवल के समय किसी मेले में, किसी शॉपिंग मॉल में, या फिर शहर के सबसे व्यस्त बाजार में अपना डिस्प्ले लगा दीजिए। बाकी सारा काम पब्लिक कर देगी।
Business ideas for women in india
इस प्रोडक्ट को बेचना तो बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी बेच सकते हैं। सिर्फ प्रोडक्ट बनाने में थोड़ा समय लगता है। आपको अपने प्रोफेशन या फिर घर में से थोड़ा सा समय निकालना पड़ेगा। यदि दुकान खोल सकते हैं तो, बहुत बढ़िया बात है। इसके अलावा स्टूडेंट को जो आईडिया दिया है वह आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है। वैसे भी इस मामले में महिलाओं की क्रिएटिविटी का लेवल सबसे ज्यादा होता है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी यदि इस बिजनेस में बड़ा इन्वेस्टमेंट करते हैं तो बहुत बड़ा फायदा उठाया जा सकता है। एक टीम बनाइए। वह आपकी वर्कशॉप में आगे काम कर सकती है या फिर आप उन्हें वर्क फ्रॉम होम भी दे सकते हैं। उनके बनाए हुए प्रोडक्ट्स, बड़ी सी दुकान में डिस्प्ले कीजिए। एक ऐसी गैलरी जहां पर लोगों को वह सब कुछ मिल जाएगा जो चाहते हैं। जिसके पास प्रोडक्ट की रेंज सबसे अच्छी होती है। उसके पास ग्राहकों की भीड़ हमेशा लगी रहती है।
Profitable business ideas in india
बड़े ही फायदे का बिजनेस है। सबसे खास बात यह है कि प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट नहीं होती। कोई फैशन भी नहीं है जो आउट ऑफ डेट हो जाएगा। अभी तो इसकी डिमांड शुरू हुई है। गले के लॉकेट से लेकर सेंटर टेबल तक सब कुछ बन रहा है। डिमांड बढ़ती जा रही है। जिस प्रोडक्ट को बनाने में सिर्फ ₹100 की लागत आती है। वह प्रोडक्ट ₹500 में बड़े आराम से बिक जाता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।