अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस: MP की 6 सीटों पर होगा दूसरे चरण का मतदान, 1.11 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला


मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. मध्य प्रदेश में कल यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 सीटों पर मतदान होगा. आज चुनाव आयोग ने निर्वाचन दलों को सामग्रियां वितरित कर दिया है. सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने पोलिंग सेंटर पर रवाना हो गए हैं. इसी बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें चुनाव संबंधित जानकारियां दी.

अनुपम राजन ने बताया कि 6 लोकसभा की 47 विधानसभाओं वोट डाले. 80 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. जिसमें 75 पुरुष, 4 महिला और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना में 19 हैं. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 12828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 6 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं.

अनुपम राजन ने बताया कि छह सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 कुल वोटर वोट करेंगे. दिव्यांग वोटर 1 लाख 18 हजार, 85 वर्ष से अधिक वोटर 64703, 100 वर्ष से अधिक वोटर 1108, सर्विस वोटर 13230, 18–19 वोटर 3 लाख 29 हजार 317 हैं. पिंक बूथ 1136, दिव्यांग संचालित बूथ 32 और 498 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी पोलिंग बूथों पर हेल्थ, पानी समेत तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं.

राजन ने बताया कि 2865 संवेदनशील बूथ, हथियार कुल 2 लाख 84 हजार 503 हैं. अभी तक 2 लाख 73 हजार 507 जमा करवाए गए हैं. सुरक्षा के लिए 8 हजार हथियारों को छूट दी गई है. 676 FST और 810 SST टीमें तैनात हैं. 14778 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा. 12828 कंट्रोल यूनिट इस्तेमाल होगी. 12828 वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. 15 से ज्यादा उम्मीदवार होने अपर 2 बैलेट यूनिट लगाई जाएगी.

8524 बूथ पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जायेगी. 3918 शिकायतें अभी तक cvigil पर शिकायतें मिली हैं. 247.57 करोड़ की जब्ती हुई है. 34.33 करोड़ की अवैध शराब जब्ती की गई है. शाजापुर में 23 मार्च को 1.16 करोड़ की शराब और ट्रक की जब्ती हुई थी. इंदौर में ब्राउन शुगर जब्ती की गई थी. ग्वालियर में कोल्ड स्टोरेज से 106 करोड़ की जीएसटी की कार्रवाई की गई. मंदसौर में गाड़ी से 1.25 करोड़ की जब्ती हुई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2019 में फर्स्ट फेज का मतदान 74.9% मतदान हुआ था. इस बार फर्स्ट फेज में 67.75% वोट डले. फर्स्ट फेज के दौरान 3 मतदान अधिकारियों की मौत हुई है. पोलिंग परसेंट बढ़ाने के लिए तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए कार्यक्रम होंगे. 1 और 8 मई को चलो बूथ की ओर कार्यक्रम हर बूथ पर चलाया जायेगा. मतदान के दिन शहरी क्षेत्रों में हर वार्ड में कचरा गाड़ी समेत अन्य वाहनों से वोट करनी की अपील होगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *