खंडवा के विकास को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक: कलेक्टर-एसपी के साथ विधायक और महापौर हुए शामिल, आमजन से जुड़े इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में आए दिन मिल रही अतिक्रमण की शिकायत के बाद आज जिला प्रशासन के साथ खंडवा विधायक, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने शहर के सर्किट हाउस में बैठक कर, शहर के विकास को लेकर चर्चा की। इस अहम बैठक में खंडवा शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण से कैसे मुक्त किया जाए, इस पर चर्चा हुई। इसमें खासकर के शहर में लगने वाला गुरुवार बाजार जो इल्मलीपुरा और शिवाजी चौक के बीच लगता है। इसको लेकर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे और महापौर अमृता यादव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कलेक्टर को सख्ती से ये अवैध बाजार हटाने की बात कही।
READ MORE: उतर गया नशा! शराबी चौकीदार समेत हॉस्टल वार्डन निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला
बैठक के बाद खंडवा विधायक कंचन तनवे ने कहा कि शहर को सुंदर बनना हम सब का लक्ष्य है। इसी के लिए आज कलेक्टर और एसपी साहब से चर्चा हुई है। शहर में कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या है, जिसे हटाने के लिए कहा गया है। वहीं महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि, लगातार कई दिनों से हमारे पास शिकायत आ रही है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही है। सड़कों पर अतिक्रमण हो रहा है। जिसके लिए मुहिम भी निगम द्वारा चलाई जा रही है। अब इससे तेजी से चलाया जाएगा, इसी को लेकर आज जिला प्रशासन के साथ बैठक रखी गई थी। जहां नगर निगम की टीम को अतिक्रमण हटाने में दिक्कत आती है वह जिला प्रशासन मदद करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m