देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी… एंबुलेंस में पाई गई बड़ी लापरवाही और कमियां, क्या ऐसे बचाएंगे मरीजों की जान?
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में संचालित 108 एंबुलेंस की अव्यवस्थाओं और कमियों को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं. इस बीच ग्वालियर में सीएमएचओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी आईपी निवारिया ने 3 एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई बड़ी लापरवाही और कमियां पकड़ में आई.
दरअसल, बीते 3 महीने से शहर में संचालित 108 एंबुलेंस की रिस्पांस टाइमिंग और उसकी कमियों को लेकर शिकायत आ रही थी. ऐसे में कलेक्टर रूचिका चौहान के निर्देश पर 108 एंबुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आईपी निवारिया को 108 एंबुलेंसों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. लिहाजा, निरीक्षण के दौरान अधिकारी को जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर की दो 108 एम्बुलेंस (जननी एक्सप्रेस) और एक हस्तिनापुर का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- उतर गया नशा! शराबी चौकीदार समेत हॉस्टल वार्डन निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला
निरीक्षण के दौरान कई कमियां 108 एंबुलेंसों में मिली, जिनके सुधार के लिए एमडी एनएचएम मध्य प्रदेश को पत्र लिखा गया है. 108 एबुलेंस में मिली कमियों की बात की जाए तो जिला चिकित्सालय मुरार की एंबुलेंस के टायरों की स्थिति खराब थी. ड्रेसिंग का सामान अधूरा था.
इसे भी पढ़ें- कहीं ये सत्ता का तो नशा नहीं? MP कुशवाहा भवन के अंदर तोड़फोड़, भाजपा नेता पर कब्जे का आरोप
हस्तिनापुर एंबुलेंस में अग्नीशमन यंत्र और फिनायल एक्सपायरी डेट का था. आक्सीजन उपकरण अधूरे थे. वहीं तीसरी एंबुलेंस में ड्रेसिंग का सामान ही अधूरा था, उसका चालक केवल 5वीं तक पढ़ा था, ऐसे ने उसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m