जनसुनवाई में भड़क उठी महिला आयोग की अध्यक्ष: न आईजी आए न कमिश्नर, कलेक्टर भी लगे जाने, कहा- ऐसा पहली बार… 


शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने महिलाओं से संबंधित मामलों की जनसुनवाई की। इस दौरान भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह भोपाल आईजी और पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र की गैर मौजूदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। बैठक में कुछ देर जरूर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह मौजूद रहे, लेकिन वो भी दूसरे मीटिंग का बोलकर बैठक छोड़कर चले गए। इससे बैठक लेने पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष नाराज हो गई। उन्होंने कहा कि आपके द्वार कार्यक्रम कर रहा है, इसके अंतर्गत सुनवाई के माध्यम से शिकायत सुनी जा रही हैं।  

READ MORE: रैनबसेरा में रुकने वाले लोगों से अवैध वसूली: शिकायत के बाद सुपरवाइजर पर मामला दर्ज, ऐसे हुआ खुलासा 

जनसुनवाई पुराने सचिवालय में दोपहर 1 बजे शुरू हुई। इसमें प्रदेश के 30 गंभीर मामलों पर सुनवाई की गई, इसके साथ ही भोपाल और उसके आसपास के जिलों से आने वाली 90 से 100 शिकायतें भी सुनी गई। राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष ने कहा किसी भी स्थिति में महिला के साथ अन्याय नहीं होने चाहिए। अगर किसी मामले में शिकायत के बाद समझौते की स्थिति बनती है अथवा महिला शिकायत से पीछे हटती है तो भी पुलिस को ऑब्जर्वर करना चाहिए। 

READ MORE: उतर गया नशा! शराबी चौकीदार समेत हॉस्टल वार्डन निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि कई बार महिलाओं द्वारा शिकायत के बाद सेटलमेंट होने की बात सामने आती है और शिकायत वापस लेने को लेकर बात कही जाती है।  इसके लिए वह आयोग में और पुलिस को लिखित में भी देती हैं। पुलिस को यह जांच करना चाहिए कि कहीं किसी तरह के दबाव में तो महिला ने शिकायत वापस नहीं ली है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *