सिंधिया ने कांग्रेस को बताया दलित विरोधी: कहा-बाबा साहब को Congress ने चुनाव हरवाया था, इधर केंद्रीय मंत्री के सामने इमरती देवी का फिर अपनी हार पर छलका दर्द
सतीश दुबे, डबरा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डबरा में ग्वालियर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस अन्य दलों के साथ मिलकर गठबंधन बना रही है। मुझे लगता है यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है जो देश को ठगने की योजना बना रहे हैं। यह गठबंधन देश को ठगने के लिए बनाया गया है।’
‘बाबा साहब अंबेडकर को कांग्रेस ने हरवाया था’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दलितों की आवाज उठाने वाले संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर चुनाव हरवाया था। इसलिए कांग्रेस दलित विरोधी भी है। वहीं इमरती देवी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर एक बार फिर एक बड़ा बयान दिया है।
कुछ लोगों ने ओढ़ ली थी कांग्रेस की तौलिया…
इमरती देवी ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर इशारा करते हुए मंच से कहा कि मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान कुछ लोगों ने कांग्रेस की तौलिया ओढ़ ली थी लेकिन फिर भी मैने भाजपा के वोट बैंक को बढ़ाया है। अच्छी बात यह है कि चुनाव खत्म हो जाने के बाद वे फिर से भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं। उनका मैं बहुत-बहुत स्वागत करती हूं,लेकिन मेरी उनसे यही प्रार्थना है कि इस चुनाव में हमारे प्रत्याशी भारत सिंह भाई साहब को जीताने के लिए मेहनत करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H