राधे-राधे बोलने पर टीचर ने छात्र को जड़ा थप्पड़: परिजनों की शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने कराया समझौता, पुलिस बोली- मामला संगीन अपराध में नहीं आता
दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर के चावरा विद्यापीठ स्कूल में राधे-राधे बोलने पर एक छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि टीचर हबीब शाह खान ने 7वीं के छात्र को थप्पड़ मारा और उसे धार्मिक संबोधन के लिए अपमानित किया। जिससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्र की पिटाई मामले में समझौता हो गया है।
दरअसल, नरसिंहपुर में चावरा देवी विद्यापीठ स्कूल के छात्र को इसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने थप्पड़ मार दिया था। जिसे लेकर छात्र के अभिभावक ने पुलिस थाने पहुंचकर एक शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाए थे कि मुस्लिम शिक्षक ने बेटे को राधे-राधे कहने पर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले की विवेचना भी शुरू कर दी थी। इसी बीच मामले में स्कूल के प्रिंसिपल बाबू जॉन ने बताया कि, यह मामला जब मेरे संज्ञान में आया तो मैंने छात्र के अभिभावक और शिक्षक को बुलाया।
इसके बाद दोनों को समझाया और दोनों में समझौता हो गया है। जब इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला संगीन अपराध में नहीं आता। प्रिंसिपल व अभिभावक के बीच बैठकर समझौता हो गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m