PM Modi की सभा में चलो पैसे मिलेंगे…’, महिलाओं का बड़ा आरोप: बोली- खाना मिला न पानी, रात में बांटी साड़ी


मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Morena Visit) की जनसभा में आई महिलाओं ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभा में झूठ बोलकर बुलाया। न तो पानी मिला और न ही खाना दिया गया। इतना ही नहीं महिलाओं ने बताया कि कल शाम को साड़ी बांटी गई और कहा गया कि सभा में आना आपको पैसे भी मिलेंगे।

मुरैना के एसएएफ ग्राउंड में पीएम मोदी (PM Modi Morena Rally) की सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने झूठ का सहारा लेकर महिलाओं को बुलाया। महिलाओं ने बताया कि BJP कार्यकर्ता ने कहा कि आप प्रधानमंत्री की सभा में चलिए, PM मोदी आपसे बात करेंगे और खाना-पानी की व्यवस्था आपके लिए की गई है। पीएम से बात करने और खाने-पीने की बातों में आकर महिलाएं सभा स्थल पर आई। जब सभा खत्म होने के बाद भी महिलाओं को पानी और खाना नहीं मिला और न ही प्रधानमंत्री से बात हुई, तो नाराज होकर महिलाएं घर जाती दिखी।

PM Modi Morena Visit: मुरैना में गरजे पीएम मोदी, कहा- वे नामदार, हम कामदार; कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी

PM Modi की सभा से एक दिन पहले बांटी साड़ी

वहीं सभा में आई महिलाओं ने बताया कि कल शाम को सीमा नाम की एक महिला ने हमें साड़ी बांटी और कहा कि सभा में आना आपको पैसे भी मिलेंगे। एक गाड़ी भरकर साड़ियां आई और हमारे मोहल्ले में बांटी गई। हमसे कहा गया कि जो रह गई है उन्हें सभा के बाद साड़ी मिल जाएगी।

चूल्हे पर रोटी…हाथों में मेहंदी…अब खेला कैरम बोर्ड: सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे ने Carrom में आजमाया हाथ, बोली- चीटिंग मत करो, VIDEO वायरल

मुरैना में बीजेपी कार्यकर्ता लगातार खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। वहीं प्रशासन है कि कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, वह भी नतमस्तक होता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि आज गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी मुरैना ( जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने एसएएफ ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।

आचार संहिता का उल्लंघन: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने लगाए बैनर-पोस्टर, कांग्रेस ने चुनाव आयोग की शिकायत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *