कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारी की तेज: 1 लाख कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- सरकार ने नहीं पूरा किया वचन
दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्ष की भूमिका मिलने पर जनता के मुद्दे उठाने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है।
जीतू पटवारी ने कहा, “16 तारीख को विधानसभा का घेराव करना है। भाजपा ने अपना वचन पूरा नहीं किया। अपना वचन पत्र प्रदेश की जनता के सामने रखा था कि 2700 रुपए में गेहूं, 3100 रुपए में धान, 3000 रुपए लाडली बहनों को देंगे। यही नहीं, 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी। किसान 6000 रुपए में सोयाबीन खरीदी की मांग कर रहे थे। तब शिवराज सिंह ने झूठ बोलकर उन्हें गुमराह किया।”
पटवारी ने आगे कहा, “पीएम मोदी महाराष्ट्र में 6000 की बात कर रहे हैं। 1 साल की सरकार झूठ का पुलिंदा निकली। हमें विपक्ष की भूमिका निभाना है।जनता के लिए लड़ना है। इस नाते एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ 16 तारीख को विधानसभा का बड़ा घेराव करेंगे और सरकार से अपना वचन निभाने के लिए कहेंगे।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m