इटली से भारत घूमने आए पर्यटक ने निर्माण कार्य में बटाया हाथ, कई तगाड़ी रेत भर कर डाली, लोगों की तारीफ भी की
शशांक द्विवेदी,खजुराहो। वैसे तो विदेशी पर्यटक हिंदुस्तान घूमने के उद्देश्य से आते हैं, लेकिन यहां की सभ्यता और संस्कृति इतनी प्रभावी है कि विदेशी उसी संस्कृति में घुल मिल जाते हैं। ऐसा ही कुछ खजुराहो में देखने को मिला है। जहां इन दिनों इटली से भारत भ्रमण करने के लिए पहली बार विदेशी पर्यटक खजुराहो पहुंचा। जहां पर्यटक एक निर्माण के काम में अपना सहयोग कर रहा है।
इटली से भारत भ्रमण के लिए पहली बार आए पर्यटक बलेरियो ने खजुराहो में एक निर्माण कार्य में श्रम करते हुए सहयोग दिया। वह खजुराहो से बेनीगंज रोड पर स्थित पाठक फार्म हाउस में चल रहे दुकान निर्माण कार्य में वे फावड़े से रेत भरकर दुकान के अंदर डालते नजर आए।
जानकारी के अनुसार, करीब 10 दिन पहले भारत भ्रमण पर निकले बलेरियो दिल्ली से सीधे खजुराहो पहुंचे। इसके बाद अपने मित्र के यहां ठहरे हुए हैं। जब उनसे इस कार्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ऐसे काम में सहयोग देने से मुझे आत्मिक प्रसन्नता मिलती है और शारीरिक श्रम का अनुभव भी होता है। बलेरियो इटली में एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं और यह उनका भारत का पहला दौरा है।
बलेरियो ने बताया कि भारत के लोग बहुत मिलनसार और सहायक हैं। उन्होंने कहा, यहां के लोग मुझे सहायता कर रहे हैं, तो मैं भी उनकी मदद के रूप में काम कर रहा हूं। खजुराहो की संस्कृति और लोगों के व्यवहार ने बलेरियो को बहुत प्रभावित किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m