शादी में पक्षी बनकर पहुंची पिता की आत्मा! बेटी को दिया आशीर्वाद दिया, खाना भी खाया, प्रत्यक्षदर्शी बना गांव, लोग बोले- ‘बाज’ बनकर आए
बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है। जहां शादी समारोह में बिन बाप की बेटी को आशीर्वाद देने के लिए एक बाज पक्षी पहुंचा। वह विवाह की रस्मों के दौरान मौजूद रहा। वरमाला के समय यह पक्षी कुर्सी पर बैठा रहा। जब बेटी की वरमाला हुई तो यह पक्षी उड़कर उसके सिर पर बैठ गया। दुल्हन के पिता की 7 दिन पहले सड़क हादसे में मौत हुई थी। वहीं इस घटना को देख गांव और परिजनों का कहना है कि पिता ही पक्षी के रूप में आए और बेटी को आशीर्वाद दिया। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) इस तरह की बातों और अंधविश्वास का पक्षधर नहीं है।
शादी के तीन दिन पहले हुई थी पिता की मौत
दमोह जिले के रंजरा ग्राम निवासी जालम सिंह लोधी की मृत्यु बेटी की शादी के 3 दिन पूर्व यानी 18 अप्रैल 2024 की सुबह अभाना ग्राम की तलैया के पास सड़क हादसे में हुई थी। पत्नी नोनी बाई पति की अस्थियां विसर्जन कर बेटी की शादी के दिन इलाहाबाद से घर लौटती है। जैसे ही घर में बैठती है कि अचानक से एक पक्षी घर की छत पर आता है और थोड़ी देर बाद नोनी बाई की गोद में जाकर बैठ जाता है।
पक्षी ने पंख फैलाकर दिया आशीर्वाद!
इस विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार, जैसे ही घर के लोग बेटी इमरती की वरमाला के लिए जाने लगे तो यह पक्षी उड़कर परिवार के सदस्य के कंधे पर जा बैठा और फिर गांव के चंडी माता मंदिर तक पहुंचता है। मंदिर में बेटी इमरती संग देवेंद्र सिंह लोधी पटना भैंसखार की शादी की रस्में शुरू होती है। वरमाला के दौरान वह स्टेज के पास शांति से एक कुर्सी पर बैठा रहा। वरमाला के बाद वह उड़कर दुल्हन के सिर पर बैठ गया और पंख फैलाने लगा। ऐसा लग रहा था मानो वह बेटी को आशीर्वाद दे रहा हो।
हाय रे बेवफा… शादी के दो साल बाद जेवर और नगदी लेकर भागी पत्नी, हैरान कर देगी यह कहानी
रस्में पूरी होने के बाद गायब
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शादी के दौरान यह पक्षी पूरे समय चंडी माता मंदिर में मौजूद रहा। दुल्हन इमरती ने उसे अपने हाथ से खाना खिलाया था। जैसे ही शादी की रस्में पूरी हुई, यह पक्षी अचानक से गायब हो गया। ग्रामीणों का मानना है कि मृतक जालम सिंह की आत्मा पक्षी (बाज) के रूप में अपनी बेटी को आशीर्वाद देने आई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H