पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा मरीज के लिए बनी वरदान, छतरपुर से गंभीर हालत में रेफर महिला का भोपाल में हुआ इलाज
भोपाल। सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा गंभीर स्थिति में मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है, एक बार फिर इस योजना से ना सिर्फ एक मरीज को फायदा हुआ बल्कि उसकी जान बच गई। छतरपुर की 52 साल की राजकुमारी की जान इन्टर्नल ब्लीडिंग के चलते खतरे में पड़ गई, उसे इस योजना के तहत एयर एम्बुलेंस से छतरपुर से भोपाल लाया गया, यहाँ उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कर फौरन इलाज उपलब्ध करवाया गया जिससे उसकी जान बच गई।
दरअसल छतरपुर की रहने वाली 52 साल की महिला राजकुमारी की अचानक तबियत बिगड़ी, उसका ब्लड प्रेशर कम हुआ और हाथ-पैर सुन्न पड़ गए, परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर्स ने उसकी हालत गंभीर बता दी, जिसके बाद परिजन पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से राजकुमारी को भोपाल लेकर पहुंचे यहाँ फौरन महिला को चिरायु अस्पताल लाया गया जहां तत्परता से मिले इलाज से न सिर्फ उसकी जान बची साथ ही पूरे परिवार ने भी राहत की सांस ली। राजकुमारी को किडनी के ऊपर बनी गिठान के चलते अंदर ही रक्तस्राव शुरू हो गया जो समय पर इलाज न मिलने से उसकी जान भी ले सकता था।
चिरायु में डॉक्टर नितिन, डॉक्टर अदनान, डॉक्टर निटेश अरोड़ा की टीम ने फौरन उसकी तमाम जाँचों के बाद मर्ज समझ कर इलाज शुरू कर दिया था। भोपाल चिरायु अस्पताल की टीम में डॉ. नीतीश अरोड़ा (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) और डॉ. नितिन खंटल (विभाग रेडियोडायग्नोसिस के प्रमुख) ने 3 घंटे के भीतर ही मरीज की जान बचाने में योगदान दिया। मरीज के परिजनों ने भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि-यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना के कारण संभव हुआ है। सीएम डॉ मोहन यादव जिन्होंने इसे मध्य प्रदेश में लागू किया। हम सीईओ आयुष्मान भारत निरामयम सांसद डॉ. के आभारी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m