मध्य प्रदेश मौसम समाचार एवं पूर्वानुमान
भारत देश के उत्तर में हिमालय आदि पहाड़ों पर निरंतर बर्फबारी के कारण बर्फी भी हवाएं मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों तक पहुंच गई है। इसके कारण मध्य प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में ठंड बढ़ती जा रही है। लास्ट एक दिन पहले मध्य प्रदेश के 16 शहरों में 12 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया। राजगढ़ और गुना बर्फीली हवाओं का सबसे ज्यादा असर दिखाई दिया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र भोपाल ने राजधानी भोपाल सहित 4 जिलों में कोल्ड-डे और 16 जिलों में कोल्ड वेब का अलर्ट जारी किया है।
MP WEATHER FORECAST – 4 जिलों में कोल्ड-डे रहेगा
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा दिनांक 10 दिसंबर 2024 को जारी मध्य प्रदेश दैनिक मौसम विवरण के अनुसार राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं शाजापुर में कोल्ड-डे की चेतावनी जारी की गई है। क्योंकि यह मौसम का पहला कोल्ड-डे है इसलिए जीवन के लिए खतरनाक नहीं होगा परंतु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। कहा गया है कि यदि आवश्यक नहीं है तो खुली हवा में नहीं जाएं। यदि शीत लहर की स्थिति बढ़ती है तो कृपया स्वयं को सुरक्षित करें।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान – 16 जिलों में COLD WAVES ALERT
राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, धार, आगर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह, सागर जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र है।हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी होने से अगले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में गिरावट होने की आशंका है। खास करके पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी मौसम बदला रहेगा।
मध्य प्रदेश में ठंड – 15 दिसंबर के बाद इन जिलों में COLD DAY
IMD INDIA के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ते ही 15-20 दिसंबर के बाद प्रदेश में कोल्ड डे, घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति देखने मिलेगी। दिसंबर अंत और जनवरी में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी, सर्द हवाओं के साथ घने कोहरा छाया रहेगा। खास करके इस बार सागर संभाग के जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। रायसेन, राजगढ़, धार, जबलपुर, सिवनी, सागर, पचमढ़ी (नर्मदापुरम), मरुखेड़ा (नीमच में शीत लहर का प्रभाव रहा। गिरवर (शाजापुर) में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा। भोपाल, राजगढ़, इंदौर, (गिरवर) शाजापुर, उज्जैन, बैतूल, रायसेन, मरुखेड़ा (नीमच ) में शीतल दिन रहा।
अधिकतम तापमान
भोपाल संभाग के जिलों में विशेष रूप से गिरे; इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर शहडोल संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम रहे; उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे एवं शेष सभी संभागों
के जिलों में सामान्य रहे।
न्यूनतम तापमान
नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में विशेषरूप से गिरे; भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे; ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
मध्य प्रदेश के चार शहरों का तापमान 5 डिग्री से कम
- पचमढ़ी नर्मदा पुरम) 3.5 डिग्री सेल्सियस
- रायसेन 3.6 डिग्री सेल्सियस
- गिरवर (शाजापुर) 4.1 डिग्री सेल्सियस
- राजगढ़ 5.0 डिग्री सेल्सियस
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें।