Business ideas – सिर्फ एक लाख का ऑनलाइन एग्रीगेटर और 3 लाख महीने की कमाई


Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यह बिजनेस आइडिया केवल उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है या फिर जिनकी क्वालिफिकेशन कम से कम ग्रेजुएट है। एक छोटा सा ऑनलाइन एग्रीगेटर बनाना है और 3 लाख रुपए महीने की कमाई बड़े आराम से हो जाएगी।

Best business opportunity ideas for beginners

भारत में सैकड़ो ऑनलाइन एग्रीगेटर चल रहे हैं और इनमें से ज्यादातर सफल है। टैक्सी चाहिए तो UBER-OLA, खाना चाहिए तो SWIGGY-ZOMATO, शॉपिंग के लिए AMAZON-FLIPKART यहां तक की डॉक्टर चाहिए तो PRACTO भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर हर प्रोडक्ट या सेवा, जिसकी मार्केट में ज्यादा डिमांड है, उसके लिए कोई ना कोई एग्रीगेटर मौजूद है, लेकिन कैटरिंग सर्विस में अंधेरा छाया हुआ है। एग्रीगेटर की मदद से आपको प्रोडक्ट या सेवा प्रदाताओं की पूरी लिस्ट मिल जाती है। जिन लोगों ने पहले उनसे काम लिया है, उनके कॉमेंट्स और रिव्यू रेटिंग देखने को मिल जाती है। इस आधार पर आप अपना डिसीजन बना पाते हैं परंतु कैटरिंग सर्विस में ऐसा कुछ भी नहीं मिल पाता है। किसी भी इवेंट में कैटरिंग सबसे इंपॉर्टेंट होती है परंतु बुकिंग करते समय हमें पता ही नहीं होता कि पिछले ग्राहकों के साथ इसने क्या किया है। ग्राहक से संतुष्ट हैं या नहीं। इसका एक्सपीरियंस कितना है। यह किस प्रकार की डिश बनाने में स्पेशलिस्ट है। 

बाजार में डिमांड है और सप्लायर कोई नहीं है, इसी को तो बेस्ट बिज़नेस अपॉर्चुनिटी कहते हैं। फायदा उठाइए और Catering Service के लिए ऑनलाइन एग्रीगेटर संचालित कीजिए। छोटा सा एग्रीगेटर बनवाना है। कोई भी बढ़िया आईटी कंपनी अधिकतम 1 लाख रुपए में आपको अग्रीगेटर बना कर दे देगी और साल भर मेंटेनेंस भी करेगी। इसके बाद आपको सिर्फ लिस्टिंग का काम करना है। जितनी भी कैटरिंग सर्विस है, सबको लिस्ट करना है। उनका एक्सपीरियंस, उनकी स्पेशलिटी, सब कुछ लिस्ट करना है। पब्लिक को यदि साउथ इंडियन फूड बनवाना है तो, नॉर्थ इंडियन बनवाना है तो, राजस्थानी चाहिए तो, बस एक क्लिक पर उसके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी। पुराने ग्राहकों द्वारा दी गई रिव्यू रेटिंग और कमेंट्स भी होंगे। कैटरिंग सर्विस को ग्राहक और ग्राहकों को कैटरिंग सर्विस उपलब्ध करवाने के बदले में आपको कमीशन मिलेगा। यही आपकी सबसे बड़ी कमाई है। 

best new unique business ideas in hindi for students 

आप तो जानते ही हैं, ऑनलाइन एग्रीगेटर बनवाना और लॉन्चिंग से पहले उसकी परफेक्ट लिस्टिंग करना चुटकी बजाने जितना आसान काम नहीं है। यह UPSC के एग्जाम जैसा मुश्किल नहीं है परंतु समय लगता है। कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी के पास इतना समय होता है। आप अपनी पढ़ाई के साथ एग्रीगेटर पर काम कर सकते हैं। कुछ इस तरह से प्लेन कीजिए कि जब तक पेपर आए तब तक लिस्टिंग कंप्लीट हो चुकी हो। रिजल्ट आने से पहले लॉन्चिंग हो जाए। यदि अच्छा रिजल्ट आ गया और मनचाही सरकारी नौकरी लग गई, कैंपस सिलेक्शन हो गया या फिर विदेश पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिल गई, तो अपने स्टार्टअप को बेचकर चले जाना। यदि मनोकामना पूरी नहीं हुई तो यही स्टार्टअप आपको डिप्रेशन में जाने से बचाएगा। 

Business ideas for women in india 

भारत की महिलाएं बहुत सारे काम करती है परंतु उन्हें पता नहीं होता कि, जो काम वह हंसते खेलते यूं ही कर देती है, असल में वह एक बड़ा बिजनेस है। हर महिला के दिमाग में 2-4 ऑफलाइन एग्रीगेटर होते हैं। जब कोई पूछता है तो उनका दिमाग तेजी से प्रोसेस करता है और पलक झपकते ही बेस्ट रिजल्ट सामने आ जाते हैं। फट से बता देती है कि, सबसे अच्छी मेहंदी कौन लगता है। बस आपको यही सब कुछ ऑनलाइन करना है। सबसे अच्छी कैटरिंग वाला कौन है। यह तो आपने भी कई लोगों को बताया होगा। अब इसी जानकारी के बदले में आपकी कमाई भी होगी। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी यदि आईटी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस बिजनेस आइडिया से आपको काफी हाई रिटर्न मिल सकते हैं। टेक्निकल सपोर्ट के लिए किसी भी बढ़िया कंपनी को आउटसोर्स कर सकते हैं। लिस्टिंग के लिए ग्रेजुएट स्टाफ रख सकते हैं। यदि छोटा शहर है तो सेल्स एंड मार्केटिंग के लिए एक ही व्यक्ति काफी है। किसी भी लोकेशन पर एक छोटा सा ऑफिस और आपका बिजनेस स्टार्ट हो जाएगा। 

Profitable business ideas in india 

इतिहास गवाह है, आज तक एक भी एग्रीगेटर फेल नहीं हुआ है। टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग पर खर्च होता है। यह भी डिमांड के हिसाब से होता है। नियमित खर्चे के नाम पर ऑफिस का किराया और बिजली बिल से ज्यादा कुछ नहीं होगा। इसलिए सबके वेतन और खर्च काटने के बाद 50% तक नेट प्रॉफिट बड़े आराम से हो जाता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध – कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *