CTET DECEMBER 2024 Preparation Tips and Trick Part 6- सीटेट एग्जाम के लिए सबसे महत्वपूर्ण कौन सा विषय है
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST )DECEMBER 2024 का आयोजन 14 दिसंबर 2024 और 15 दिसंबर 2024 को होना है और अब सीटेट कैंडीडेट्स का पूरा ध्यान अपने Revision और OMR Practice पर ही होना चाहिए। आपके फोकस को क्लियर करने के लिए,आज हम अपने कुछ प्रीवियस नोट्स और सीटीईटी क्वालिफाइड कैंडिडेट के एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर कर रहे हैं । जिससे आपको आपकी सीटेट एग्जाम की तैयारी में काफी मदद मिलेगी।
CTET Exam पास करने के सरल तरीके- CTET CDP NOTES IN HINDI
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1(CTET PAPER 1) में सब्जेक्ट हैं-
1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
2. हिंदी भाषा एवं शिक्षाशास्त्र (Hindi Language and Pedagogy)
3. इंग्लिश लैंग्वेज एवं शिक्षाशास्त्र(English Language and Pedagogy)
4. गणित एवं शिक्षाशास्त्र ( Maths and Pedagogy)
5. पर्यावरण एवं शिक्षाशास्त्र( Environment and Pedagogy)
CTET SPECIAL TIPS & TRICKS FOR LAST MINUTE PREPARATION
1 अपनी तैयारी को सरल से कठिन की दिशा में रखें – Keep Your Preparation From Simple To Complex
अब शिक्षा मनोविज्ञान के सिद्धांत को अपनाते हुए सरल से कठिन की ओर बढ़े (Simple to Complex) इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो चीज आपके लिए सरल है,जरूरी नहीं कि वह सभी के लिए सरल हो। अपनी खुद की स्ट्रेटजी को फॉलो करते हुए, अपनी तैयारी करें।
2.बाल विकास पढ़ने की ट्रिक – Trick To Study Child Development and Pedagogy-CDP
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र पढ़ते हुए एक साधारण सी ट्रिक है कि आप अपने आस-पास पाए जाने वाले बच्चों को, अवस्थाओं के अनुसार, नाम दें और जैसे ही उस अवस्था से संबंधित सवाल आपके सामने आएगा तो आपको उस बच्चे से जुड़ी हुई, एक्टिविटीज याद आएंगी और आप सही उत्तर तक पहुंच पाएंगे। अपने आसपास बच्चों को बड़े होते तो सभी ने लगभग सभी ने देखा होगा उसी के अनुसार उन बच्चों की गतिविधियों और समस्याओं को आप आसानी से याद रख सकते हैं।
3.अपने अवचेतन मन पर विश्वास रखिए – Believe In Your Subconscious Mind
जो नहीं पढ़ा है अब उसके पीछे भागने से कोई फायदा नहीं है। अभी तक आपने जो भी पढ़ा है, अब उसी पर विश्वास रखिए क्योंकि आप जो भी पढ़ते हैं वह कहीं ना कहीं आपके अवचेतन मन (Subconscious Mind) में स्टोर होता है और एग्जाम देते समय आपको याद आ जाता है। यह मनोविज्ञान का ही सिद्धांत है की हम जो भी कुछ काम कर रहे होते हैं, केवल उसका 10% ही हमारे चेतन मन (Conscious Mind) में होता है जबकि 90% हमारे अवचेतन मन (Subconscious mind) में स्टोर्ड होता जाता है।
CTET SPECIAL ARTICLES FOR OMR SHEET FILLING, OMR SHEET DOWNLOAD, OMR SHEET PDF, OMR SHEET SAMPLE
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।