MP Weather Update: मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, ओलों के साथ इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों के आसमान में घने-काले बादलों के डेरे ने बारिश की संभावना फिर बढ़ा दी थी। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को कुचला: मौके पर हुई मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन 25 और 26 अप्रैल को बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत 35 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल को राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, हरदा, जबलपुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, रतलाम, आगर मालवा, खरगोन, राजगढ़, देवास, शाजापुर, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुुर्णा, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, रायसेन, दमोह, सागर, विदिशा, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H