शक्ति प्रदर्शन के आधार पर आत्म परीक्षण! कांग्रेस के विधानसभा घेराव को BJP ने बताया गद्दी बचाओ आंदोलन, विपक्ष बोला- पुरुषार्थ को पुरस्कार तय
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में आगामी 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की तैयारी जारी है। एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद यह पहला प्रदर्शन होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारी भी तय की है। कांग्रेस इस शक्ति प्रदर्शन के आधार पर उन पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों समेत नेताओं के शक्ति का परीक्षण करेगी जिन्हें कार्यकारिणी में भारी कहल के बाद पदों से नवाजा गया है। इस परीक्षण के परिणामों के बाद संगठनात्मक ढांचे की मजबूत इबारत करने की कवायद शुरू होगी।
घेराव को लेकर पटवारी ने बीते दिनों बैठकें की। साथ ही जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है उनका रिव्यू भी किया जा रहा है। हर ब्लॉक से कम से कम 20 चौपाइ, सभी ब्लॉक से 20-20 गाड़ी भरकर कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने का टारगेट दिया गया है। फरमान भी जारी किया कि यदि आंदोलन जरा भी लापरवाही बरती गई तो संगठन इसे गंभीरता से लेगा। एआईसीसी के बड़े पदाधिकारियों की आंदोलन पर नजर है। लिहाजा यह आंदोलन भी पटवारी की नई टीम के लिए परीक्षा के तौर पर होगी। जिसके परिणाम संगठन में नेताओं के कद बढ़ाने या घटाने का काम करेंगे।
पुरुषार्थ को पुरस्कार और प्रोत्साहन तय मानिए, भविष्य के लिए हर स्तर पर नजर- कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह परिहार ने बताया कि कार्यकारिणी घोषित होने के बाद यह पहला बड़ा प्रदेश स्तरीय आंदोलन है। जिसमें जनता के मुद्दों, समस्याओं और सत्ता की कवायद का हिसाब मांगा जाएगा। ऑब्जर्व से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर तक तैयारी की जा रही है। सभी की जिम्मेदारी भी तय की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर इस प्रदर्शन के दौरान जो अच्छा काम करेगा उसको अच्छा प्रोत्साहन भी मिलेगा। प्रदेश के संगठन के तमाम बड़े नेताओं से लेकर दिल्ली तक ऑब्जर्व किया जा रहा है।
फोटो खिंचवाने का प्रोपेगेंडा, यह गद्दी बचाओ आंदोलन है- बीजेपी
कांग्रेस की इस कवायद को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रही है। जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस का आंदोलन के नाम पर यह सिर्फ प्रोपेगेंडा है। उनके हाईकमान के सामने फोटो खिंचवाने के लिए निकम्मा विपक्ष अंदरूनी बचाव की चालें चल रहा है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी अब तक के सबसे असफल अध्यक्ष साबित हो चुके हैं। अपनी गद्दी बचाने के लिए किराये पर लोगों की भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m