ट्रेन के आगे कूदकर शख्स ने की आत्महत्या, शव के पास मिला टिफिन, जांच में जुटी पुलिस
राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में सिविल लाइन ब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा। पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बीमारी ठीक करने की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पीड़ित की शिकायत पर तीन पर मामला दर्ज
दरअसल, देवास शहर के सिविल लाइन ब्रिज के नीचे सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब बिलासपुर से इंदौर जा रही ट्रेन ब्रिज से गुजर रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और सिविल लाइन थाने की टीम मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा।
घटनास्थल पर शव के पास एक थैली और टिफिन मिला है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि मृतक मजदूर हो सकता है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35-40 वर्ष प्रतीत हो रही है। हालांकि, उसके पास से कोई दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आसपास के इलाकों में मृतक की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार या पहचान से संबंधित सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m