MP TOP NEWS TODAY: 15 IAS का तबादला, ‘जय महाकाल’ से दिलजीत ने की कॉन्सर्ट की शुरुआत, CM डॉ. मोहन ने शाजापुर को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, सगी बहनों का ट्यूशन टीचर ने किया रेप, मंत्री के बड़े भाई की बिगड़ी तबीयत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 8 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
15 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
IAS TRANSFER BREAKING: मध्य प्रदेश में आज बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों का तबादला हुआ है। 15 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को राजभवन से हटाकर मानव अधिकार आयोग का सचिव बना दिया गया है। वहीं, के सी गुप्ता राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
शाजापुर में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, शुजालपुर को मिली आयुर्वेदिक कॉलेज की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाजापुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। सीएम ने बस स्टैंड का शिलान्यास किया और इसका लोकार्पण किया। साथ ही शाजापुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी दी। साथ ही शुजालपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की। यहां पढ़ें पूरी खबर
तेंदूपत्ता संग्राहकों को मोहन सरकार की बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने प्रदेश के 35 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। अब 2 हेक्टेयर भूमि वालों को भी संबल योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री तेंदूपत्ता संग्राहक कल्याण योजना को स्वीकृति देने के बाद इसका फायदा मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिलजीत दोसांझ ने ‘जय श्री महाकाल’ के उद्घोष से की कॉन्सर्ट की शुरुआत
Diljit Dosanjh Indore Concert: भारी विवादों और विरोध के बाद मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के शो का आगाज हो गया है। अपने लाइव कॉन्सर्ट की शुरुआत उन्होंने “जय श्री महाकाल” के उद्घोष से की। उनके इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
छतरपुर में प्रिंसिपल की हत्या का मामला: बुंदेलखंड के तत्कालीन CM के थे दामाद
ध्य प्रदेश के छतरपुर में एक प्रिंसिपल की हत्या से पूरा शिक्षा विभाग सदमे में है। मामला इस वजह से तूल पकड़ रहा है क्योंकि मृतक कोई साधारण शख्स नहीं थे बल्कि बुंदेलखंड राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री और विंध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय कामता प्रसाद सक्सेना के दामाद थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
उमंग सिंघार बने आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष
मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के उमंग सिंघार प्रदेश अध्यक्ष बने। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई संदेश के होर्डिंग लगे है। उमंग सिंघार के बंगले के बाहर होर्डिंग लगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
सगी बहनों का ट्यूशन टीचर ने किया रेप, शारीरिक संबंध बनाकर शिक्षक कराता था बायोलॉजी का प्रैक्टिकल
राजधानी भोपाल में मासूमों से रेप और अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में दो सगी बहनों से रेप के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी टीचर प्रैक्टिकल कराने के बहाने बच्चियों से दुष्कर्म करता था। इसके बाद वीडियो भी बनाता था। कई MMS उसने पहले डिलीट कर दी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मंत्री विजयवर्गीय ने की शिरकत
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज खजुराहो पहुंचे और शिल्पग्राम में आयोजित 10वें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. वहीं फिल्म फेस्टिवल के 9 साल पूरे होने पर एग्जीबिशन का शुभारंभ किया. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी बननी चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई की बिगड़ी तबीयत
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र तोमर की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन देवेंद्र तोमर की बिगड़ते तबीयत को देखते हुए अब उन्हें हैदराबाद में भर्ती कराया जाएगा. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया है. एयर एंबुलेंस की मदद से उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद में भर्ती कराया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m