लालच बुरी बला हैः ‘एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के नाम पर करोड़ों की ठगी, 30 फीसदी मुनाफा का लालच देकर दो युवकों ने कराया था निवेश, कंपनी में लटका ताला
एसआर रघुवंशी, गुना। लालच बुरी बला होती है वाली कहावत गुना जिले के लोगों के साथ चरितार्थ हो गई। शहर के दो युवकों ने करोड़ों रुपये का फ्रॉड कर दिया। इन युवकों ने एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर पैसे जमा कराए और उन्हें 20 से 30 प्रतिशत रिटर्न का लालच दिया। शुरुआत में छोटे निवेशों पर रिटर्न दिया, लेकिन जैसे-जैसे लोग भरोसा करने लगे, उन्होंने बड़ी रकम जमा कर दी।
मामला “एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज” से जुड़ा है, जो अजय राव और नीलेश जोशी द्वारा चलाया जाता था। इन दोनों ने नागरिकों को शेयर मार्केट और अन्य बाजारों में निवेश करने का झांसा दिया। नागरिकों के ऑनलाइन खाते भी बनाए जिसमें उनकी जमा रकम बढ़ी हुई दिखाई गई। इसके बाद नागरिकों से और पैसे जमा कराए गए। कुछ समय तक नागरिकों को रिटर्न मिलता रहा। हाल ही में नागरिकों से और बड़ी रकम जमा करने का आग्रह किया। लोगों ने 10, 20 लाख और यहां तक की 80 लाख रुपये जमा कर दिए। उन्हें यह भरोसा दिलाया गया कि इस निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलेगा। जब नागरिक कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला और दोनों युवकों के फोन बंद हो गया। लगभग 20 पीड़ित नागरिकों ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई। दोनों युवकों ने लगभग 30 से 35 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है।
घर में घुसकर मारपीट: आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, सभी के खिलाफ कई आपराधिक मामले
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m