ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा: स्कूटी समेत नहर में गिरी मां-बेटी, ये रही हादसे की वजह
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओंकारेश्वर में एक मां-बेटी स्कूटी समेत नहर में गिर गई। चीख-पुकार सुनकर लोग पहुंचे और महिला का रेस्क्यू किया। लापता युवती की तलाश की जा रही है। मामला मोटक्का थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, ओंकारेश्वर से निकली नर्मदा नदी की मुख्य नहर में मां-बेटी स्कूटी सहित जा गिरी। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में डूबी मां को पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन बेटी अब तक लापता है। नहर में तैराक बेटी की खोजबीन कर रहे हैं।
बताया जा रहा है, कि सड़क से गुजरते वक्त स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम पास में ईंट बना रहे थे। तभी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे तो पता चला नहर में कोई डूब गया है। फिर उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m