भोपाल पुलिस की कॉम्बिंग गश्त: 500 जवान रातभर गुंडे, बदमाश और फरार वारंटियों की करेंगे धरपकड़, अपराधियों में हड़कंप
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस कॉम्बिंग गश्त करेगी, इसके तहत रातभर गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी। यह गश्त शहर के सभी थानाक्षेत्रों में एक साथ की जाएगी। इसके अंतर्गत 500 जवान अलग-अलग इलाकों में कॉम्बिंग गश्त करेंगे। इसमें स्थाई वारंटी और जिला बदर अपराधियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि कमिश्नरी में यह 11वीं बड़ी कॉम्बिंग गश्त है। इसमें बड़ी संख्या में लगभग 500 जवान तैनात रहेंगे। खासतौर पर इस कॉम्बिंग गश्त में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जितने भी स्थाई वारंटी और जिला बदर है, उनकी सतत चेकिंग की जाएगी।
कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का पूर्व में सकारात्मक प्रभाव रहा है, तेजी से अपराध में गिरावट आई है। इसकी अपराधों के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी लोगों को पर्याप्त संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। कंट्रोल रूम से इसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m