MP में सियासत वाली खाद: कांग्रेस के बाद अब सपा का विरोध प्रदर्शन, विधानसभा घेराव का किया ऐलान
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस के बाद अब सपा ने भी सरकार को घेरा है। समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर अब 17 दिसंबर को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। इससे पहले 16 दिसंबर को कांग्रेस घेराव करेगी। सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना बचकाना बयान दे रहे हैं। जिस मंत्री को यही नहीं पता कि मेरे पास ही खाद की जिम्मेदारी, ऐसे कृषि मंत्री को तो इस्तीफा दे देना चाहिए।
READ MORE: लाड़ली बहनों के भैया ‘शिवराज’ अब किसानों के भी लाडले: राज्यसभा में बोले- केंद्र सरकार 50 प्रतिशत से ज्यादा का MSP तय करेगी और उपज भी खरीदेगी
मनोज यादव ने कहा कि हर तहसील स्तर पर हर जिले में खाद की लंबी लाइन लगी हुई है। गुना के बमोरी में खाद को लेकर हिंसा हो गई। शिवपुरी में करेरा में एक विधवा किसान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई, वो 2 दिन की जेल काट कर आई। पीड़िता की गलती यह थी कि वो खाद की लाइन में लगी थी।
READ MORE: MP में ‘चिड़िया उड़’ का नया खेल! बीजेपी और कांग्रेस उड़ा रहे एक दूसरे की चिड़िया, जानें क्या है पूरा मामला
टीकमगढ़ में उमा भारती की भतीजी के साथ मारपीट हुई। छतरपुर में महिला के साथ मारपीट हुई। बुधनी में मारपीट हुई उंगलियां टूटी। यह सब मामले खाद के लिए लगे किसानों के साथ हुई। प्रदेश में खाद का भारी संकट है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार की नींद नहीं टूट रही। 17 तारीख को विधानसभा शीतकालीन विधानसभा का समाजवादी पार्टी करेगी घेराव करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m