दिन दहाड़े हत्या से सनसनी: पुजारी के सेवक को लठ मारकर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मंदिर में पुजारी के सहयोगी की दिन दहाड़े लाठी मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार हत्या की वजह क्या थी।
READ MORE: संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला छात्र का शव: मौत के कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मोहदा थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के कलमखार निवासी ईश्वर गौली झिरनाबटकी गांव में स्थित भिलट देव मंदिर के पुजारी की सेवा का कार्य करता था। आज आरोपी सुकराम उईके अचानक मंदिर पहुंचा और ईश्वर के सर पर लाठी से वार कर दिया। लाठी के वार से ईश्वर बुरी तरह घायल हो गया जिसे आरोपी ही दामजीपुरा अस्पताल ले कर गया। जहां डॉक्टर ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: चोर है या जल्लाद: चोरी पकड़ने वाले शख्स का अंगूठा काटा और चबाकर खा गया, पुलिस की भी फटी रह गई आंखें
ईश्वर की मौत होने की ख़बर सुनते ही आरोपी सुकराम मौके से फरार होने लगा,जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m