‘गुटखा’ लेने गए तो मुझे जिंदा नहीं देखोगे’, पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 8 महीने पहले हुई थी शादी
एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पति से सिर्फ गुटखा लाने के लिए कहासुनी हुई थी। उसने अपने पति से मना किया था कि वह गुटखा लेने न जाए। इसके बाद नवविवाहिता ने खुद के दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना के बाद परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बड़ी खबर: छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, बाथरूम में घुसकर सिर पर की फायरिंग, मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, आरोन थाना क्षेत्र के कस्बा मढ़ी मनोहर पुरा गांव के रहने वाले बंटी नायक की शादी आठ महीने पहले रचना बाई के साथ हुई थी। दोनों गांव में परिवार के साथ ही रहते थे। बंटी के बड़े भाई सुरेश नायक ने बताया कि कल दोपहर 2:30 बजे के आसपास नवविवाहिता से बंटी ने कहा कि वह दुकान पर गुटका लेने जा रहा है। उसकी पत्नी ने मना किया। बंटी बोला कि जल्द ही लेकर आ जाएगा। इस पर रचना ने कहा कि तुम गुटखा लेने गए तो वापस आकर मुझे नहीं पाओगे। इसके बाद भी वह गुटखा लेने चला गया। कुछ ही समय में जब वापस आया, तो रचना फंदे पर लटकी हुई थी। कच्चे घर की म्यांर पर उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। तुरंत ही बंटी ने अपनी मां और भाभी को आवाज लगाई। सभी ने मिलकर उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं।
इलाज के दौरान हुई मौत
परिवार वाले उसे लेकर पहले आरोन अस्पताल पहुंचे। वहां से उसे गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन परिवार वाले महिला को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। यहां नायब तहसीलदार के पहुंचने के बाद नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया। परिवार वालों का कहना है कि दोनों में आपस में कोई झगड़ा नहीं था। न ही किसी तरह की कोई परेशानी थी। आरोन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m