Business ideas – इन मशीनों को किराए पर देकर घर बैठे 1 लाख महीना कमाइए, इन्वेस्टमेंट 3 लाख


Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो भारत के हर शहर में सफल हो जाएगा। दसवीं पास से लेकर MBA डिग्री वाले तक कोई भी कर सकता है। यहां तक कि आप अपनी नौकरी करते हुए या फिर कोई दूसरा बिजनेस करते हुए भी, यह काम कर सकते हैं। आपको सिर्फ कुछ मशीन खरीदनी है। लोग आपके घर से ले जाएंगे। किराया भी काफी अच्छा मिलता है।

Best business opportunity ideas for beginners 

बर्थडे पार्टी, प्रमोशन की पार्टी, क्लास में टॉप करने की पार्टी और संडे की पार्टी से लेकर इंगेजमेंट और शादी के एक दिन पहले तक, ऐसे बहुत सारे इवेंट्स होते हैं, जिसमें म्यूजिक और डांस पार्टी के मुख्य आकर्षण होते हैं। हम आपको जो लिस्ट देने जा रहे हैं। कुछ ऐसी मशीनों की लिस्ट है, जो इस तरह की पार्टी में जान डाल देती है। उदाहरण के लिए बबल मशीन, जो बच्चों की किसी भी पार्टी को नेक्स्ट लेवल तक ले जाती है। बबल्स के साथ बच्चों की मस्ती देखते ही बनती है। फोग मशीन का तो कहना ही क्या। कॉकटेल पार्टी से लेकर धार्मिक कथाओं तक हर जगह इस मशीन की डिमांड होती है। आपको बस इन सारी मशीनों को खरीदना है और ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रचार प्रसार के माध्यम से सबको बताना है। 

इन मशीनों को किराए पर देकर घर बैठे कमाई कर सकते हैं

  1. Lighting equipment (e.g. stage lights, spotlights, strobe lights, etc.)
  2. Sound equipment (e.g. microphones, speakers, amplifiers, mixing boards, etc.)
  3. Projectors and screens 
  4. Special effects machines (e.g. bubble machines, confetti cannons, flame projectors, etc.)
  5. DJ equipment (e.g. turntables, CDJs, controllers, etc.)
  6. Stage risers and platforms
  7. Backdrops and drapes
  8. Trussing and rigging systems
  9. Pyrotechnics (fireworks, sparklers, etc.)
  10. Video equipment (e.g. cameras, video switchers, recording equipment, etc.) 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के अभ्यर्थियों के लिए, इस प्रकार के बिजनेस हमेशा सूटेबल और फायदेमंद होते हैं। ना तो समय की कोई प्रतिबद्धता है और ना ही हर रोज काम करने की जरूरत है। कई मशीन तो ऐसी है, जिनका ऑपरेशन भी सिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ग्राहकों को पता होता है कि उन्हें मशीन कैसे चलानी है। 

Business ideas for women in india 

भारतीय महिलाओं के लिए यह बिजनेस चाय बनाने से भी आसान है। बस आपको अपने घर के स्टोर रूम में मशीनों को सुरक्षित रखना है। कुछ लोग खुद आपके घर से आकर ले जाएंगे। कभी-कभी डिलीवरी करने जाना पड़ेगा। इसके अलावा कोई परिश्रम नहीं है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस को अपने आइडिया से थोड़ा बड़ा कर सकते हैं। यकीन मानिए, आपका इन्वेस्टमेंट आपको सबसे हाई रिटर्न दे सकता है। यदि आप छोटे शहर में तो बाजार में एक दुकान खोलने की जरूरत है। यदि आप बड़े शहर में है तो टाइम टू टाइम ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग करनी होगी। इसके कारण आपका बिजनेस कई गुना बढ़ जाएगा। एक मशीन के पांच-पांच पीस स्टोर में रखना पड़ सकते हैं। 

Profitable business ideas in india 

कोई एक्सपायर होने वाला प्रोडक्ट नहीं है। मशीन एक प्रॉपर्टी है जिसका किराया मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि, लाखों रुपए के बंगले और कार का एक दिन का किराया उनकी कीमत का 1% भी नहीं होता जबकि इन मशीनों का किराया इनकी कीमत का 10% तक मिल जाता है। जितने ज्यादा इवेंट होते हैं, उतना ज्यादा किराया मिलता है। और फिर इन मशीनों में जो सामग्री उपयोग होती है। उसकी बिक्री भी तो आप ही करेंगे।

Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *