Khajuraho International Film Festival: एक्टर मुकेश खन्ना समेत इन फिल्मी हस्तियों का हुआ सम्मान, VD शर्मा बोले- MP में कहीं फिल्म सिटी बनाई जा सकती है तो वो खजुराहो है
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की शुरुआत हुई। महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की उपस्तिथि में शिल्पग्राम खजुराहो में इसका भव्य शुभारम्भ किया गया। इस दौरान फ़िल्म अभिनेता मुकेश खन्ना, अभिनेता दीपक पारासर के साथ सारेगामापा के सिंगर संजीवनी भेलांडे और चिंतन बाकलीवाल के साथ स्थानीय क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पटेरिया भी मौजूद रहे।
MP में कहीं फिल्म सिटी बनाई जा सकती है, तो वो खजुराहो- वीडी शर्मा
10वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खजुराहो का लगातार विकास और एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही। शर्मा ने संसद में सूचना और प्रसारण मंत्री से बातचीत को शेयर करते हुए बताया की भारत के अंदर जो भी फ़िल्म सिटीज हैं, अगर मध्य क्षेत्र या मध्यप्रदेश के अंदर यदि कहीं फ़िल्म सिटी बनाई जा सकती है, तो खजुराहो के अंदर स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा जिसे लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिससे खजुराहो को इस क्षेत्र में स्थायित्व मिल सके।
फ़िल्मी हस्तियों को किया गया सम्मानित
10वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की पहली शाम शक्तिमान के नाम से जाने जाने वाले बच्चों के चहेते मुकेश खन्ना को मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं राजेश खन्ना के साथ फ़िल्मी कैरियर के दौरान काम कर चुके फ़िल्म एक्टर दीपक पारासर को भी मंच से सम्मानित किया गया। मुंबई की फेमस सिंगर संजीवनी भेलांडे और चिंतन बाकलीवाल को भी फिल्म फेस्टिवल 2024 के मंच से सम्मानित किया गया।
महाभारत के भीष्म ने विजयी भवः का दिया आयोजक राजा बुंदेला को आशीर्वाद
इस दौरान फ़िल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने किफ के आयोजक को भीष्म पितामह के रूप में विजयी भवः का आशीर्वाद दिया। वहीं उन्होंने कहा कि खजुराहो, जो आज मंदिरों के नाम से जाना जाता है, वहीं कल लोग खजुराहो को खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल के नाम से जाने।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m