जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दस्तावेज की चोरी: 2 दिन पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर DEO को किया था सस्पेंड, पुलिस जांच में जुटी
हेमंत शर्मा, इंदौर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी गए दस्तावेजों में 2008 से 2020 के बीच की रिट याचिकाएं, अवमानना याचिकाएं और एसएलपी से जुड़े जवाब-दावे शामिल हैं। इसके अलावा, अनुदान कक्ष से 2005 से 2020 के बीच के वेतन, बिल और नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों के बस्ते भी गायब हो गए हैं।
CRPF के SI जवान की मौत: बीती रात खाना खाकर सोए, फिर उठे ही नहीं, सदमे में परिजन
यह चोरी ऐसे समय पर हुई है जब दो दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी मंगेश व्यास को हाईकोर्ट के आदेशों के उल्लंघन के चलते सस्पेंड किया गया था। चोरी की शिकायत मल्हारगंज थाने में दर्ज कराई गई है। चोरी हुए दस्तावेज जिले के शिक्षा विभाग के लिए बेहद अहम थे। इनमें कई महत्वपूर्ण कोर्ट केस और नियुक्ति से जुड़े रिकॉर्ड शामिल हैं, जिनका उपयोग विभागीय कार्यों और दावों में किया जाना था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी के पीछे किसी विभागीय व्यक्ति का हाथ है या बाहरी बदमाशों ने इसे अंजाम दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m