MP पहुंचीं ‘The Murty Trust’ की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति, CM डॉ. मोहन ने किया स्वागत, IES यूनिवर्सिटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल
भोपाल। राज्यसभा सांसद और ‘The Murty Trust’ की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति आज मध्य प्रदेश पहुंचीं। सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में उनसे भेंट की और अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। सीएम ने सुप्रसिद्ध लेखिका, शिक्षाविद और समाज कल्याण को समर्पित सुधा मूर्ति को प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के लिए जारी जन कल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी दी।
आईईएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं सुधा मूर्ति
बता दें कि आज आईईएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन था। इस समारोह में प्रमुख अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उनके सफलता की सराहना की। समारोह में पद्मभूषण सुधा मूर्ति ने छात्रों को तनाव से निपटने, उम्मीद बनाए रखने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि प्रथम दीक्षांत समारोह, विद्यार्थी और विश्वविद्यालय दोनों के लिए अत्यंत भावनात्मक और अविस्मरणीय पल होता है। नये भविष्य के निर्माण पथ पर आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। उन्होंने दीक्षित विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी विकसित भारत के अमृत प्रसंग की प्रतिनिधि पीढ़ी है। आपकी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान का ऐतिहासिक अवसर मिला है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m