NASA का एक जासूसी विमान जिसे तूफानों में उड़ना पसंद है, पृथ्वी के रहस्य खोज कर लाता है


मौसम खराब होने की स्थिति में हवाई जहाज की यात्रा रद्द कर दी जाती है। तूफान के आने से पहले ही एयर ट्रैफिक कैंसिल कर दिया जाता है। धरती से लेकर आसमान तक सब कुछ तूफान के लिए खाली कर दिया जाता है परंतु NASA के पास एक ऐसा जासूसी विमान है जिसे तूफानों में उड़ना पसंद है। वह तूफान के अंदर घुस जाता है और ऐसे रहस्यों का पता लगाकर लौटता है, जो आने वाले तूफान से निपटने में मनुष्य के लिए उपयोगी होते हैं। 

NASA के उस विमान का नाम जिसे आग और तूफान पसंद है

NASA, ISRO और इस तरीके से भी एजेंसियां “वसुधैव कुटुंबकम” में विश्वास करते हुए, पृथ्वी ग्रह पर जीवन की रक्षा के लिए काम करते हैं। पृथ्वी पर आए दिन severe hurricanes, landslides, और wildfires जैसी घटनाएं होती रहती हैं। पिछले कुछ सालों में इनकी फ्रीक्वेंसी लगातार बढ़ती जा रही है। इस तरह की घटनाओं से मानव जाति को बचाने के लिए बहुत जरूरी है कि उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो। भयंकर तूफान, जंगल में आग और बहुत बड़े स्तर पर लैंड स्लाइडिंग की घटनाओं का अध्ययन सेटेलाइट से प्राप्त चित्रों के आधार पर किया जाता है परंतु यह पर्याप्त नहीं है। वैज्ञानिक चाहते हैं कि, भयंकर तूफान की स्थिति में कोई तूफान के अंदर घुसकर जाए और डाटा कलेक्ट करके वापस लौटे। NASA का C-20A aircraft यह काम कर रहा है। 

About C-20A aircraft in Hindi 

NASA का C-20A aircraft नाम का विमान, नासा के Armstrong Flight Research Center, एडवर्ड्स, कैलिफोर्निया में स्थित है। यह विमान Gulfstream III business jet का सैन्य संस्करण है। NASA द्वारा इस विमान को पृथ्वी विज्ञान अनुसंधान मिशनों के लिए एक airborne science aircraft के रूप में उपयोग किया जाता है। 

C-20A aircraft की ताजा सफलता

अक्टूबर के महीने में यह विमान Hurricane Milton से प्रभावित क्षेत्रों में जासूसी करने के लिए गया था। इस तूफान में 120 मील प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही थी। यह तूफान फ्लोरिडा के तट पर आया था। इसे कैटिगरी-3 तूफान के रूप में दर्ज किया गया है। अर्थात एक ऐसा तूफान जिसमें अत्यधिक मात्रा में बिजली गिरती है और भारी बारिश होती है। इस विमान पर Uninhabited Aerial Vehicle Synthetic Aperture Radar (UAVSAR) उपकरण लगाए गए थे। जो बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत डाटा कलेक्ट करने में सक्षम है। वैज्ञानिकों की टीम ने रेजिडेंशियल एरिया के पास बहने वाली inland नदी में आई बाढ़ पर ध्यान केंद्रित किया और यह विमान इस प्रकार की जानकारी एकत्रित करने में सफल हुआ, जो भविष्य में इस प्रकार की आपदा से निपटने हेतु तैयारी करने में बड़े काम की साबित होगी। 

C-20A aircraft पृथ्वी के उन इलाकों में उड़ान भर रहा है जहां पर जाने के बाद जीवित वापस लौटना असंभव कहा जाता है। घने जंगल में लगी हुई भयंकर आग के भीतर घुस जाता है और वह सारी बातें पता करके लौटता है, जो इससे पहले किसी को पता नहीं थी। माना जा रहा है कि वैज्ञानिक जल्द ही उन महत्वपूर्ण जानकारी को भी सार्वजनिक करेगी जो इस विमान द्वारा कलेक्ट की गई है। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सामान्य ज्ञान और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में knowledge पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *