GWALIOR के पुलिस अधिकारी की हत्या करने भोपाल से फरार हुआ था मंडला का ASI
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खादी ग्रामोद्योग की असिस्टेंट डायरेक्टर मेघा उइके और उसकी बड़ी बहन श्रीमती विनीता मरावी की हत्या करने के बाद मंडला का एएसआई योगेश मरावी, ग्वालियर में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के लिए फरार हुआ था। उसने प्लान कर रखा था कि, ग्वालियर में सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के बाद वह स्वयं सुसाइड कर लेगा। उसमें सुसाइड नोट भी लिख लिया था परंतु तीसरी हत्या करने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पत्नी ना तो ससुराल में रहती थी ना मायके में
मध्य प्रदेश के मंडला में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी की शादी 17 साल पहले बालाघाट की विनीता से हुई थी। लंबे समय से दोनों के बीच में विवाद चल रहा था। जब कोई रास्ता नहीं निकला तो विनीता के परिवार वालों ने तलाक लेने का फैसला किया। तलाक के पेपर तैयार किया जा रहे थे। एएसआई योगेश मरावी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी विनीता और ग्वालियर के एक सब इंस्पेक्टर के बीच में अवैध रिश्ता बन गया था। उसकी साली मेघा, दोनों को सपोर्ट कर रही थी। इसलिए विनीता ना तो अपनी ससुराल में रहती थी और ना ही अपने मायके में। वह बिना किसी कारण के भोपाल में मेघा के साथ रहती थी।
भोपाल पुलिस ने तीसरी हत्या से पहले ASI को गिरफ्तार कर लिया
उसने तय कर लिया था कि तीनों को खत्म कर देगा। इसलिए छुट्टी लेकर टैक्सी से भोपाल आया। यहां दोनों की हत्या की और फिर ग्वालियर के लिए रवाना हो गया। पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि आरोपी को घटना के बाद तत्काल चिह्नित कर लिया गया था। भागने के लिए उसके द्वारा इस्तेमाल किए रास्तों का रोड मैप तैयार किया और हत्याकांड के महज चार घंटे के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है। उसके बयानों की तस्दीक की जा रही है। मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।