MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, बांग्लादेश हिंसा को लेकर हिंदुओं का उमड़ा जन सैलाब, उपराष्ट्रपति की शिवराज सिंह को दो टूक, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 4 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
Mohan Cabinet Decision
मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 25 करोड़ के निवेश वाले थर्मल पावर प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं शराब नीति को लेकर कमेटी काम करेगी। पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- International Cheetah Day: कूनो के जंगल में आजाद हुए, ‘अग्नि’ और ‘वायु’, पर्यटकों की भी हुई मौज, अब कर सकेंगे दीदार
इंदौर में 2002 के बाद संघ का ऐतिहासिक प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने साल 2002 के बाद सकल हिंदू समाज के बैनर तले अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने कम समय में चार लाख से ज्यादा लोग सुबह 7 बजे से ही इंदौर के लालबाग स्थित मैदान पर पहुंचना शुरू हो गए और जनसैलाब बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में नजर आया। वहीं संघ ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धार्मिक स्वतंत्रता कायम रहने का आग्रह किया है। पढ़े पूरी खबर
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से हटाए गए अजय शर्मा
मध्य प्रदेश में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। अजय कुमार शर्मा को एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले वे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में पदस्थ थे। वहीं उपेंद्र जैन को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के नए डीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद पुलिस हाउंसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पद खाली था। इस संबंध में पुलिस विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पढ़े पूरी खबर
छुट्टी के लिए छात्र को मार डाला
मध्य प्रदेश के मऊगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक शिक्षक ने अपनी छुट्टी के लिए छात्र को ही मार डाला। स्टूडेंट को मृत बताकर टीचर ने छुट्टी ले ली। वहीं छात्र के पिता ने बताया कि मेरा बेटा जिंदा है। कलेक्टर ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया है। पढ़े पूरी खबर
भोपाल डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए डबल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी की पत्नी का ग्वालियर के एक SI से अवैध संबंध था। वह पत्नी-साली को मारने के बाद SI को मारने के लिए फरार हुआ था। फिर खुद सुसाइड का प्लान बनाया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पढ़े पूरी खबर
उपराष्ट्रपति की शिवराज सिंह को दो टूक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आया है। पार्टी ने कहा कि वाइस प्रेसिडेंट ने सार्वजनिक मंच से किसानों की असल स्थिति को आईने की तरह साफ कर दिया है। बड़े-बड़े दावे करने वाली मोदी सरकार-केंद्रीय कृषि मंत्री के कागजी वादों का कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया है। वहीं पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद ने कहा कि क्या उपराष्ट्रपति सदन की आसंदी से केंद्र सरकार और पीएम मोदी से यह सवाल पूछ सकेंगे ? पढ़े पूरी खबर
200 बीघा जमीन पर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश में गुना जिले के कुंभराज इलाके में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है। फॉरेस्ट, राजस्व और पुलिस टीम ने मिलकर 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मौके पर 15 बुलडोजर से 5 करोड़ से ज्यादा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। पढ़े पूरी खबर
Bangladesh Violence: MP में हिंदुओं का उमड़ा जन सैलाब
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतरे भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज हिंदुओं का सड़कों पर जनसैलाब देखने को मिला जहां पर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की गई। इस दौरान बुरहानपुर में दूल्हा-दुल्हन ने भी रैली में शामिल होकर प्रदर्शन किया। पढ़े पूरी खबर
हाईकोर्ट ने माइनिंग अधिकारी को लगाई फटकार
मध्य प्रदेश में ग्वालियर हाईकोर्ट ने जेसीबी जब्त करने से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट रूम में ही माइनिंग अधिकारी को माइनिंग एक्ट पढ़वाया। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने कलेक्टर को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब भी किया। पढ़े पूरी खबर
देवेंद्र फडणवीस ने महाकाल मंदिर के पुजारी को भेजा निमंत्रण
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई है। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने महाकाल मंदिर के पुजारी को निमंत्रण भेजा है। साथ ही उन्होंने महाकाल की भस्म और प्रसाद लेकर आने का भी आग्रह किया है। पढ़े पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m