स्वदेशी मेला कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: कहा- प्रदेश का बजट 5 साल में 7 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य, युवाओं को दिया खास संदेश
नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में स्वदेशी रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के बजट को आगामी 5 साल में 7 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश में जब सरकार बनी तो सवा तीन लाख करोड़ का बजट था और अब हमने उसे साढ़े 3 लाख करोड़ रूपये कर दिया हैं। आगे यह लक्ष्य पांच साल में 7 लाख करोड़ का हैं।
READ MORE: कालीचरण महाराज का विवादित बयान: नाथूराम गोडसे को बताया ‘महात्मा’, गांधी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- ‘उद्देश्य अच्छा तो हत्या बुरी बात नहीं’
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज बालाघाट प्रवास पर थे। इस अवसर पर वे स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी रोजगार मेला में शामिल हुए। इस मेला में विविध प्राइवेट कंपनियों में रोजगार पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेला की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला का यह भाव है कि हम नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने। हमारे पास कोई नौकरी मांगने आए,इस मूलमंत्र का यह भाव बहुत अच्छा हैं। सीएम मोहन ने कहा कि मेला का उद्देश्य अपने रोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही अपनी संस्कृति को भी आगे बढ़ाना हैं।
READ MORE: ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे…’, मुसलमानों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- ‘देश संविधान से चलेगा न कि बाबा के ज्ञान से’
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। जिसके चलते विश्व की 5वीं अर्थव्यस्था बनने जा रहा हैं। मध्यप्रदेश भी लगातार आगे बढ़ रहा हैं। हमारे प्रदेश में 2003-04 तक 5 मेडिकल कालेज थे। लेकिन आगे के इन 20 सालों में 2024 तक 17 शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं। इसके अलावा 13 प्राइवेट कॉलेज हैं। आने वाले साल में पीपी मोड में 12 मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने जा रहे हैं। 13 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,जिसमें 1 बालाघाट भी शामिल हैं प्रारंभ करने जा रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m