Khandwa Fire News: ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, बाइक सहित लाखों का सामान जलकर खाक
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया। घटना में एक बाइक सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
खंडवा के पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम खिड़गांव में अचानक एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। आग पर काबू पाते जब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना सोमवार मंगलवार दरमियानी रात लगभग तीन बजे की है। जंहा खिड़गांव बस स्टैंड पर मुकेश की ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया और फायर ब्रिगेड व डायल 100 को सूचना दी।
लेकिन जब तक आग ने दुकान में रखा सामान और दुकान को खाक कर दिया। मुकेश ने बताया की दो वर्ष पूर्व बैंक से लोन लेकर दुकान खोली थी और सामान भरा था। लेकिन आगजनी की घटना से पूरा सामान जिसमें एक ग्राहक की बाइक व ऑटो पार्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिर से सामान लाने की स्थिति नहीं है। प्रशासन यदि कोई मदद कर दे तो रोजगार से लग पाऊं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m