चेक का क्लोन बनाकर करोड़ों की हेराफेरीः पांच साल बाद तीन आरोपियों को CBI ने कोलकाता से किया गिरफ्तार
कुमार इंदर, जबलपुर। बैंक चेक का क्लोन बनाकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी मामले में पांच साल बाद तीन आरोपियों को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किया है। कोलकाता से लाकर आरोपियों को सीबीआई (CBI) की विशेष कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों से रुपए और दस्तावेजों की जब्ती होगी।
यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक-एक ट्रिप और निरस्त रहेगी
दरअसल बैंक चेक का क्लोन बनाकर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया था। सभवतः प्रदेश की सबसे बड़ी धोखाधड़ी बरगी बांध परियोजना के खातों में की गई थी। आरोपियों ने फर्जी नाम से कोलकाता पश्चिम बंगाल के बैंक खातों में रकम भेजी थी। कोलकाता से 3 आरोपियों को सीबीआई (CBI) पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ जारी है इसलिए सीबीआई ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m