शादी की खुशियां मातम में बदलीः सड़क पर टहल रहे बुजुर्ग मेहमान को तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर, मौके पर ही तोड़ा दम
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। बारात दरवाजे पर आकर ही खड़ी थी कि, तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े वृद्ध को टक्कर मार दी। घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बारातियों ने युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।
चेक का क्लोन बनाकर करोड़ों की हेराफेरीः पांच साल बाद तीन आरोपियों को CBI ने कोलकाता से किया गिरफ्तार
घटना मैहर के कटिया में मिठास होटल के सामने हुई। जहां सड़क में टहल रहे वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मारी। टक्कर लगने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना से गुस्साए परिजनों और बारातियों ने युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, बाइक सवार युवक का नाम गौरव पटेल पिता मनशुख लाला पटेल मैहर के मझगावा निवासी है। जो शराब के नशे में बाइक चला रहा है। जिसके कारण ये घटना हुई। इधर वृद्ध साढ़ू के बेटे की बारात में आया था। दरवाजे में बारात पहुंची ही थी की तभी ये दुर्घटना हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m