Upcoming IPO GMP 52% सिर्फ एक सप्ताह में, 12 देश में कारोबार करने वाली कंपनी


IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है। चेन्नई की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है जो भारत सहित 12 देश में कारोबार करती है। ग्रे मार्केट में आईपीओ प्राइस ओपन होते ही 52% प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई है। लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो एक सप्ताह में 50% का फायदा होने की पूरी संभावना है। 

About Emerald Tyre Manufacturers Limited in Hindi

कंपनी की स्थापना सन 2002 में हुई थी। Chandhrasekharan Trirupathi Venkatachalam इस कंपनी के प्रमोटर है। रजिस्टर्ड ऑफिस चेन्नई में है। इस कंपनी के टायर “GRECKSTER” ब्रांड नाम से बाजार में दिखाई देते हैं। इस कंपनी के प्रमुख उत्पादों में:- 

  • Solid Resilient Tyres
  • Press Bands
  • Industrial Pneumatic Tyres
  • Butyl Tubes & Flaps
  • Wheel Rims.

कंपनी मैनेजमेंट का दावा है कि उनके प्रोडक्ट्स USA, UAE, Russia, Belgium, Germany, Netherlands, Hungary, Portugal, Italy, Denmark, Poland, और UK में निर्यात किए जाते हैं। Belgium, UAE और USA में कंपनी के वेयरहाउस भी है। 

Emerald Tyre Manufacturers Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 2.37 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 36 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इससे 1 साल पहले भी कंपनी ने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में लगभग 100% वृद्धि की थी। कंपनी के टोटल असेट्स लगभग 182 करोड़ है और कंपनी के ऊपर 87 करोड़ का कर्ज है। 

Emerald Tyre Manufacturers IPO Opening, Closing, Listing, Date

  • IPO Open Date- Thursday, December 5, 2024
  • IPO Close Date – Monday, December 9, 2024
  • Basis of Allotment – Tuesday, December 10, 2024
  • Initiation of Refunds – Tuesday, December 10, 2024
  • Credit of Shares to Demat – Wednesday, December 11, 2024
  • Listing Date – Thursday, December 12, 2024 

Emerald Tyre Manufacturers IPO Investment, GMP

  • Face Value – ₹10 per share
  • Price Band – ₹90 to ₹95 per share
  • Lot Size – 1200 Shares
  • Investment – ₹114,000
  • GMP – 52.63%

कंपनी में दिनांक 2 दिसंबर को अपना आईपीओ प्राइस ₹95 घोषित किया। इसी के साथ ग्रे मार्केट में ₹50 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई है। यह आईपीओ 5 दिसंबर को ओपन होगा और 9 दिसंबर को क्लोजिंग है।

Emerald Tyre Manufacturers IPO Apply or Not 

कंपनी की टोटल ऐसेट वैल्यू लगभग 182 करोड़ है। बैंक लोन और बाजार की उधारी मिलकर 87.50 करोड़ कर्ज है। कंपनी 22 साल से कम कर रही है। 12 देशों में कारोबार है लेकिन रेवेन्यू पूरा 172 करोड़ भी नहीं है। PAT में निरंतर वृद्धि हो रही है परंतु कंपनी का टोटल प्रॉफिट ही 12 करोड़ है। कंपनी 49.26 करोड रुपए इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक एक्सचेंज में Initial public offering लेकर आई है। इसमें से भी 1.89 करोड रुपए पुराने इन्वेस्टर को दे दिए जाएंगे। कंपनी के कारोबार में सिर्फ 47.37 करोड रुपए लगाए जाएंगे। Chandhrasekharan Trirupathi Venkatachalam कंपनी के एकमात्र प्रमोटर है जिनके पास 67.62% शेयर्स है। इसमें से 49.86 lakh shares आईपीओ में खर्च हो जाएंगे। 

मार्केट की कुछ एक्सपर्ट्स का रहे हैं कि इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए, GMP भी पहले ही दिन 50% से अधिक हो गया है परंतु हमारा परामर्श है कि ग्रे मार्केट का प्रीमियम, IPO LISTING GAIN का इंडिकेटर हो सकता है परंतु लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कंपनी के शुरू से लेकर अब तक के सफर का अध्ययन करना चाहिए। यदि सन 2002 में अपने इस कंपनी में ₹10 इन्वेस्ट किया होते तो आज आपको 95 रुपए वापस मिलते हैं अर्थात 22 वर्ष में सिर्फ 850% ग्रोथ हुई है। 

डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *