हादसा या कुछ और… संदिग्ध परिस्थियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल पहुंचे से पहले तोड़ा दम
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। एमपी के भिंड जिले में एक युवक को संदिग्ध परिस्थियों में गोली गई और उसकी मौत गई. इस मामले में परिजन और पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. यह घटना गोहद थाना क्षेत्र के खीतौली गांव की है.
बताया जा रहा है कि जलाल खेतों की तरफ गया था और रास्ते में घायल अवस्था में मिला. स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी सूचना. वहीं थाना प्रभारी गोहद भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल को गोहद अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. हालांकि, इस मामले में घर का कोई भी सदस्य कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
हादसे को लेकर जब थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने भी चुप्पी साध ली. सूत्रों की मानें तो मृतक और उसका दोस्त खेत पर गए थे, तभी मृतक बंदूक को चेक कर रहा था. इसी उसे गोली लग गई और वह घायल हो गया. हालांकि, थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले की में बारीकी से जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दुल्हन खोज रहे हैं तो हो जाएं सावधान! अविवाहित लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार, बिलासपुर से आरोपी गिरफ्तार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m