मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले MP के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, नए दायित्व के लिए CM ने दीं शुभकामनाएं
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सोमवार शाम को नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मकवाना को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मकवाना जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस और अधिक सुदृढ़ होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी।
READ MORE: कन्फेक्शनरी कंपनी के अकाउंट से 2 करोड़ की धोखाधड़ी, NRI गौरव अहलावत और उनकी मां पर केस दर्ज
भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष-1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी कैलाश मकवाणा ने सोमवार को प्रात:काल मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुँचने पर मकवाना को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैलाश मकवाणा इससे पहले चेयरमेन म.प्र. पुलिस हाउसिंग कॉरर्पोरेशन भोपाल के रूप में पदस्थ थे।
READ MORE: CM डॉ. मोहन कल जाएंगे बालाघाट, स्वदेशी मेला और गायत्री महायज्ञ में होंगे शामिल
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मकवाणा अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर (एम.टेक.) हैं। उल्लेखनीय पुलिस कार्यो के लिए उन्हें वर्ष 2005 में राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक और वर्ष 2014 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। मकवाणा दंतेवाड़ा, बस्तर, मंदसौर व बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध, सीआईडी, इंटेलीजेंस, प्रशासन व नारकोटिक्स के दायित्व का निर्वहन भी किया है। इसके अलावा स्पेशल डीजी सीआईडी एवं डीजी (विशेष पुलिस स्थापना) लोकायुक्त के रूप में भी पदस्थ रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m