कूनो में दिखेगी वायु-अग्नि की रफ्तार: 4 दिसंबर को आजाद हो सकते हैं दो चीते, पर्यटक खुले जंगल में कर सकेंगे दीदार
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारत के दिल मध्य प्रदेश में बसने के बाद चीतों की आजादी के दिन नजदीक आ गए हैं. सूत्रो के अनुसार चार दिसंबर को वायु और अग्नि नाम के दो नर चीते खुले जंगल में आजाद कर दिए जाएंगे. एक बार चीतों को खुले में छोड़ने के बाद बिना किसी बड़ी वजह उन्हें वापस बाड़े में नहीं लाया जाएगा. 4 दिसंबर को है अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस है, और इसी दिन आजाद हो सकते हैं कूनो के बाड़े में रह रहे चीते वायु और अग्नि. खबर है कि बुधवार से दोनों चीते खुले जंगल में सांस ले सकेंगे.
READ MORE: BREAKING: रातापानी को मिला टाइगर रिजर्व का दर्जा, नोटिफिकेशन जारी
दरअसल खबर है कि चीता स्टीयरिंग कमेटी ने वायु और अग्नि को जंगल में छोड़ने का निर्णय ले लिया है. कमेटी का मानना है कि मॉनिटरिंग में दोनों खुले जंगल के लिए आइडियल कंडीशन में हैं. दोनों चीते जंगल में ये खुद शिकार करने और सर्वाइव करने में पूरी तरह सक्षम हैं. लेकिन फिलहाल कमेटी की ओर से चार दिसंबर को वायु और अग्नि को खुले जंगल में छोड़े जाने की पुष्टि नहीं की जा रही. चीते खुले जंगल में छोड़े जाने पर उनकी निगरानी के लिए टीमें तैनात की जाएंगी.
READ MORE: महाकाल की शरण में सोनू सूद: पूजन अर्चन कर नंदी हाल में लगाया ध्यान, फिल्म ‘फतेह’ के लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद
कमेटी का मानना है कि खुले जंगल में आने के बाद चीतों की मध्य प्रदेश के साथ साथ राजस्थान और यूपी के कुल 22 जिलों में जाने की संभावना है, इसके लिए राजस्थान और उत्तर प्रदेश वन विभाग के साथ बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन फिलहाल मध्य प्रदेश वन विभाग ही चीतों की पूरी मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग की जिम्मेदारी संभालेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m