कन्फेक्शनरी कारोबारी और NRI के बीच विवाद ने पकड़ा तूल: अब संजय जैसवानी का बेटा भी हड़ताल पर बैठा, लगाए गंभीर आरोप
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी और एनआरआई गौरव अहलावत के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। जहां गौरव अहलावत पिछले 7 दिनों से संजय जैसवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। वहीं अब संजय जैसवानी के बेटे तरुण जैसवानी ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
READ MORE: जिसे दोस्त समझा वो निकला लुटेरा: 13 लाख की लूट मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस भी रह गई सन्न
तरुण जैसवानी का आरोप है कि गौरव अहलावत उनके पिता को ब्लैकमेल कर रहे हैं। तरुण के मुताबिक, “गौरव कभी 20 करोड़ तो कभी उससे अधिक की रकम मांगते हैं। आज मैंने रीगल चौराहे पर उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से उठकर चले गए। उनके ब्लैकमेलिंग के कारण मेरे पिता की हालत बेहद खराब है और उनकी जान को भी खतरा है।” तरुण ने गौरव पर कंपनी में धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया और कहा कि इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है।
READ MORE: 8 साल का प्यार और… युवती का कारनामा जानकर ‘LOVE’ से उठा जाएगा भरोसा, पढ़ें प्रेम कहानी की इनसाइड स्टोरी
दूसरी ओर, गौरव अहलावत ने कहा, “संजय जैसवानी के लोगों ने मुझ पर हमला किया और मेरा लैपटॉप छीन लिया। मैं पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहा हूं, क्योंकि चौराहे पर अकेला धरने पर बैठा हूं और मुझे किसी भी तरह की अनहोनी का डर है।” इस विवाद ने दोनों पक्षों को आमने-सामने ला दिया है, और दोनों ही पुलिस से एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m