लव मैरिज से नाराज हुए पिता और भाई, बेटी की जिंदा कर दी तेरहवीं, कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों को भेजा निमंत्रण, कराया भोज
मंदसौर। मध्य प्रदेश में बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की तरह ही असल जिंदगी में एक पिता ने अपनी बेटी की तेरहवीं की रस्में अदा कर दीं। कारण वहीं बेटी ने अपने पसंद शख्स से शादी जो कर ली थी। फिर क्या था, पिता ने भी तेरहवीं का कार्ड छपवाया और सारे रिश्तेदार को बुलाया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला मंदसौर जिले के शक्करखेड़ी गांव का है। जहां रहने वाली एक युवती ने परिवार के खिलाफ जा कर लव मैरिज कर ली। दरअसल, युवती ने अपनी पसंद परिवार वालों के सामने रखी, इसके बाद परिवार शादी के लिए राजी नहीं हुआ जिसके चलते युवती घर से भाग गई और अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। उसके परिवार वाले इतना ज्यादा क्रोधित हुए की उन्होंने बेटी की जीते जी तेरहवीं की रस्म पूरी कर ली। इतना ही नहीं परिवार वालों ने गोरनी पत्रिका के नाम से एक कार्ड भी छपवाया। फिर सारे रिश्तेदारों में भी इसे वितरीत कर उन्हें तेरहवीं के भोज पर भी आमंत्रित किया।
बताया जा रहा है कि, शक्करखेड़ी में रहने वाले उमेश पाटीदार के परिवार की बहन भगवती का भीतितरोद गांव के दीपक पाटीदार नामक युवक के साथ अफेयर था। जब बेटी ने शादी करने की इच्छा अपने प्रेमी को जताई तो परिजनों ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद बेटी ने घर से भाग कर अपने प्रेमी से शादी कर ली। घटना से नाराज भाई और पिता ने 1 दिसंबर की सुबह 9:00 बजे युवती की फोटो रखकर तेरहवीं की रस्में पूरी की। किसी के मरने के बाद जिस तरह तेरहवीं का आयोजन किया जाता है, ठीक वैसे ही परिवार ने युवती की रस्में अदा की। इसका अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m