रतलाम सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला: बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है ये प्रत्याशी, दाखिल किया नामांकन
नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने बालूसिंह गामड़ को चुनावी मैदान में उतारा है। आज बुधवार को बालूसिंह गामड़ अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।
भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी बालूसिंह गामड़ ने नामांकन रैली निकाली। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से हुए कालेक्टर कार्यालय पहुंची। जिसके बाद नामांकन दाखिल किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए बालूसिंह गामड़ ने कहा कि हमारे पास सभी के लिए योजनाएं हैं। कांग्रेस, बीजेपी या और अन्य पार्टी हो हम उन्हें टक्कर देंगे और शत-प्रतिशत वोट से जीतेंगे।
गौरतलब है कि इस सीट से बीजेपी ने अनीता नगर सिंह चौहान को और कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को चुनावी मैदान में उतारा। अब भारत आदवासी पार्टी से बालूसिंह गामड़ मैदान में उतरे हैं। ऐसे में अब मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। बता दें कि 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।
सियासी दलों में संगठन की नई रूपरेखा की कवायद शुरू, लोकसभा चुनाव के बाद बदलाव तय, मॉनिटरिंग जारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H