जले ट्रांसफार्मर से कैसे मिलेगी बिजली? 2 माह से अंधेरे में रहने को मजबूर हुए आदिवासी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश सरकार आदिवासी परिवारों को सुविधाएं दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन सतना जिले के विद्युत मंडल कोठी के ग्राम पंचायत पुरवा में आदिवासी परिवार के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। यहां मंजू कोल के घर के पास का ट्रांसफार्मर विगत दो माह से जला हुआ है। आलम यह है कि यहां पर लगभग 20 घरों के आदिवासी परिवारों को अंधेरे में अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है।
शिकायत के बाद बही नहीं हुआ समस्या का हल
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है। ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में कनिष्ठ अभियंता कोठी हेमराज ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, जले हुए ट्रांसफार्मर को दो या तीन दिन में बदल दिया जायेगा।
अधिकारी ने कही ये बात
कनिष्ठ अभियंता ने तो कह दिया, दो चार दिन में ट्रांसफार्मर लगा दिए जायेंगे, लेकिन उन आदिवासी परिवारों का क्या, जो दो महीने से अँधेरे में रहकर बिजली की गुहार लगा रहे है। जिम्मेदारों की आंखें तब क्यों नहीं खुली ? मीडिया ने जब इस मुद्दे को उठाया तब ट्रांसफार्मर लगाने की बात अधिकारी द्वारा कही जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m