‘सिंधिया की स्थिति BJP में भस्मासुर जैसी’, पूर्व मंत्री ने ‘महाराज’ पर कसा तंज, कहा- एक समय तक बिना पूछे पत्ता नहीं हिलता था और अब…
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सियासी घमासान जारी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान और उस पर बीजेपी विधायक के तीखे जवाब पर विपक्ष लगातार हमलावर है। अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने तंज कसा है। उन्होंने सिंधिया की स्थिति भस्मासुर जैसी हो गई है। देखो अब क्या हालत है, खुद के क्षेत्र में नहीं बुलाया जा रहा है।
सिंधिया की स्थिति भस्मासुर जैसी- पूर्व मंत्री
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सिंधिया मातृ संस्था हो छोड़कर गए थे और अब देखो क्या हालत है। खुद के क्षेत्र में नहीं बुलाया जा रहा है। कांग्रेस के समय में ग्वालियर चंबल में सिंधिया से बिना पूछे पत्ता तक नहीं हिलता था और अब उन्हें प्रचार में नहीं बुलाया जा रहा है। एकनाथ शिंदे और ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्थिति भस्मासुर जैसी हो गई है।
सज्जन वर्मा बोले- BJP दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देती है
सज्जन सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को अहसास हो गया होगा, अपने अपने होते हैं और सौतेला सौतेला होता है। भाजपा ने आपके साथ सौतेला व्यवहार किया, उन्होंने कोई गलत नहीं किया। सिंधिया की मानी जाती थी टेरिटरी कि आप महाराज हैं चंबल संभाग के महाराज कहलाए जाते थे। आज ये स्थिति हो गई है कि सिंधिया को बीजेपी ने उन्हें कोड़ेसाठी में भी नहीं पूछा। कांग्रेस और भाजपा में यही फर्क है कि जब काम निकल जाता है तो बीजेपी दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देती है और सिंधिया के साथ वही हुआ।
सिंधिया अब जिंदा नजर आ रहे हैं- PCC चीफ
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सिंधिया सम्मान के लिए गए थे, उनको मुबारक… मुझे लगता है कि उनको पर्याप्त सम्मान मिल रहा है। वह कहते थे कि जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है। लगता है अब सिंधिया जिंदा नजर आ रहे हैं।
सिंधिया ने कहा था ‘मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता’
दरअसल, 29 नवंबर को ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव में मिली हार को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि ‘इस पर हमें चिंतन करना होगा। यह चिंता की बात है, पर मतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अगर मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता।’ सिंधिया के बयान पर उनके ही पार्टी के नेता ने प्रतिक्रिया दी थी।
बीजेपी विधायक बोले- CM और VD शर्मा ने किया था आमंत्रित
भोपाल दक्षिण पश्चिम से भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा था कि सिंधिया को आमंत्रित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डॉ. मोहन यादव और संगठन महामंत्री ने उन्हें आमंत्रित भी किया था। लेकिन व्यस्तता का हवाला देते हुए वह विजयपुर नहीं आए। उनका नाम स्टार प्रचारकों की भी सूची में शामिल था। लेकिन कई बार आग्रह करने के बाद भी सिंधिया ने मना कर दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m