मोबाइल पर बात करते-करते नदी में लगा दी अचानक छलांगः 12 घंटे से पुलिस व SDRF की टीम तलाश में जुटी
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के जरवाही सोन नदी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स अचानक सोन नदी में कूद गया। मैके पर मौजूद लोगों ने शख्स को बचाने की कोशिश की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नदी में कूदा शख्स लापता हो गया। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बुढार पुलिस व SDRF की टीम देर रात से नदी में लापता हुए शख्स की तलाश कर रही है। 12 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी शख्स का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
ये मेरी है… युवती ने एक महीने में की दो बार कोर्ट मैरिज, राज खुलने पर दोनों पति पहुंचे थाने और फिर…
जिले के बुढार थाना क्षेत्र के छांटा निवासी संतोष जोगी मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देर रात बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी अचानक सोन नदी के पास बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात करते हुए कुछ ही मिनट में अचानक नदी में छलांग लगा दी। ये देख मौजूद लोगों के होश उड़ गए और वे उसे तुरंत बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। संतोष नदी में लापता हो गया, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बुढार पुलिस व SDRF की टीम उसकी तलाश में जुटी है। 12 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी संतोष का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया जा रहा की संतोष मोबाइल पर अपने परिवार के किसी सदस्य से बात कर रहा था, अचानक बात करते करते नदी में छलांग लगा दिया।
इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि रात लगभग 11 बजे एक शख्स के नदी में कूदने की सूचना प्राप्त हुई थी, तब से अभी तक उसकी तलाश की जा रही है। SDRF की टीम लगातार नदी में उसकी तलाश में जुटी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m