लाउडस्पीकर को लेकर प्रशासन सख्त: अधिकारियों ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर दिए निर्देश, कहा-दो दिन में हटाएं नहीं तो..
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर एक बार फिर प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। खंडवा में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि धार्मिक स्थलों से 2 दिन में तेज लाउडस्पीकर हटाएं, अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रशासन का अमला कार्रवाई करेगा।
दबदबा था दबदबा है दबदबा बना रहेगा: साले की शादी में पुलिस वाले जीजा ने की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल
दरअसल, खंडवा जिले में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर एक बार फिर प्रशासन अलर्ट हुआ है। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक रखी। इसमें एसडीएम बजरंग बहादुर और सीएसपी अभिनव बारंगे ने हिदायत दी कि सरकार के जारी किए आदेशों का पालन करें। सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के शोर को कंट्रोल करें। उन्होंने कहा कि, नियमों के खिलाफ लगाए स्पीकर और चिलम दो दिन के अंदर स्वयं हटा लें। वरना, फिर प्रशासन का अमला हटाएगा।
मोबाइल पर बात करते-करते नदी में लगा दी अचानक छलांगः 12 घंटे से पुलिस व SDRF की टीम तलाश में जुटी
गौरतलब है कि लाउड स्पीकर को लेकर एमपी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण नियम 2000 के प्रावधान, सर्वोच्च और उच्च न्यायालय ने समय-समय पर दिए गए निर्देशों के पालन में लाउड स्पीकर के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m