MP सिंगरौली SDM के IPS बेटे की बैंगलोर सड़क हादसे में मौतः पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा कर ASP की नियुक्ति लेने जा रहे थे
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर एसडीएम (SDM) अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस (IPS) अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का कर्नाटक के हासन के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वे 2023 बैच के आईपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी थे।
दरअसल IPS हर्षवर्धन सिंह के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर तहसील में SDM के पद पर कार्यरत हैं। हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था और वे हसन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे। अधिकारी के IPS बेटे की मौत की खबर से जिला प्रशासन में शोक की लहर है। हादसे में मौत की खबर से सभी अधिकारी स्तब्ध है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m