MP में फेंगल तूफान का असर: 48 घंटों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई शहरों में 10 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान, इन जिलों में बारिश की संभावना
भोपाल। मध्य प्रदेश में फेंगल तूफान का असर देखने को मिल रहा है। दिसंबर की शुरुआत होते ही ठंड ने भी जोर पकड़ लिया है। इसी बीच रविवार को प्रदेश में सबसे कम 7 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी की बात करें तो यहां रात का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। तो राजधानी भोपाल सहित 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
नवंबर जाते ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में फेंगल तूफान का असर देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से अगले 48 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके साथ ही छिंदवाड़ा, सिवनी और बैतूल में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। उधर ग्वालियर-चंबल और उज्जैन में बर्फीली हवा चलेगी। मौसम विभाग की मांगे तो न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। फेंगल तूफान के असर से हवाओं का रुख भी बदला है। जिससे मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सिलसिला जारी हुआ।
भोपाल समेत 11 शहरों में 10 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया। उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। जिसके कारण मौसम सिस्टम के चलते पहाड़ों में बर्फबारी होगी। जिसके कारण उत्तरी हवाएं मध्यप्रदेश में तेजी से आएगी, जिससे पूरे प्रदेश में दिन-रात में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है।
ऐसा किसी के साथ न होः अंधे माता-पिता का एक इकलौता चिराग बुझा, संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
यहां इतना रहा तापमान
शाजापुर से जुड़े गिरवर में पारा सबसे कम 6.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजगढ़ में 7 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.2 डिग्री, शिवपुरी के पिपरसमा में 7.7 डिग्री, हिल स्टेशन पचमढ़ी में 8.2 डिग्री, रायसेन-टीकमगढ़ में 9 डिग्री, खंडवा-खजुराहो में 9.4 डिग्री, उमरिया-बैतूल में 9.5 डिग्री और गुना में पारा 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुना, रतलाम, खरगोन, रीवा, धार, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, सागर, सीधी में टेम्परेचर 12 डिग्री से कम रहा। भोपाल में रविवार-सोमवार की रात पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इंदौर में 12 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री और जबलपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m