किस-किस ने देखी और दिखाई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्मः बीजेपी ने नेताओं से मांगी रिपोर्ट
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का व्यापक प्रचार-प्रसार न होने से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नाराज है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से जानकारी मांगी है कि किन नेताओं ने फिल्म देखी और अन्य लोगों को दिखाई है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा कर लोगों से इसे देखने की अपील की थी। इसके बाद भाजपा ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से फिल्म देखने और लोगों को दिखाने का निर्देश दिया था। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि बिल्कुल सही। यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी केवल कुछ समय के लिए ही कायम रहती है। अंत में, फैक्ट्स सामने आ जाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले इसको राज्य में टैक्स फ्री किया और बाद में कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म भी देखी। उनके साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी थे। इनके अलावा प्रदेश में बहुत कम ऐसे नेता हैं, जिन्होंने फिल्म के प्रचार-प्रसार में रुचि दिखाई हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m